Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर पहुंच शेयर की बदहाली की फोटो, एलडीए में खलबली

    By Dharmendra MishraEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 12:34 PM (IST)

    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को अचानक जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर (जेपीएनआइसी) पहुंच गए। उन्होंने वहां की दुर्दशा की कई फोटो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दी। फोटो शेयर होते ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

    Hero Image
    लखनऊ के जय प्रकाश नारायण सेंटर में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को अचानक जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर (जेपीएनआइसी) पहुंच गए। उन्होंने वहां की दुर्दशा की कई फोटो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दी। फोटो शेयर होते ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे एलडीए में हलचल मच गई। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जेपीएनआइसी का कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियंता पीएस मिश्र को बिना अनुमति निर्माणाधीन भवन में अखिलेश यादव के प्रवेश करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने अभियंता से इसका जवाब देने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल को जेपीएनआइसी पहुंचकर साक्षात्कार दिया था। सोमवार को जेपीएनआइसी की कई फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा सरकार में जेपीएनआइसी की दुर्दशा देखकर दुख भी होता है और भाजपा की विकास विरोधी सोच पर क्षोभ भी। अखिलेश यादव ने जेपीएनआइसी की दुर्दशा को जयप्रकाश नारायण का अपमान बताया। इस पोस्ट के वायरल होने पर एलडीए उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधिशासी अभियंता के रविवार को अवकाश पर रहने के कारण यहां का काम देख रही निजी एजेंसी को भी नोटिस जारी किया है। जेपीएनआइसी 864 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को अचानक पहुंचे थे।