Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL In Lucknow: लखनऊ में पहली बार आइपीएल मैच आज, सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 09:02 AM (IST)

    IPL In Lucknow लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ वासी इस मैच को लेकर काफी उत्‍साह‍ित है। आज इकाना स्‍टेड‍ियम क्र‍िकेट के दीवानों से एकदम खचाखच भरा होगा।

    Hero Image
    IPL In Lucknow: आज सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 16वें सत्र का रंगारंज आगाज हो चुका है। वहीं, लखनऊ में आइपीएल का आगाज शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपटिल्स के मुकाबले से होगा। आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रदेश पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी लीग की मेजबानी करेगा। इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के साथ पूरा शहर आइपीएल के रंग में रंग चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकाना में शाम करीब सात बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आइपीएल का उद्घाटन करेंगे।लखनऊ में पहली बार आइपीएल से प्रशंसकों में उत्साहलखनऊ को अपने पहले सत्र में घरेलू मैदान पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मेजबान टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर खेलने उतरेगी। शनिवार को उद्घाटन मैच के बाद सुपर जायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे।

    लखनऊ में पहली बार हो रहा आइपीएल का मैच

    कहने के लिए तो इकाना स्टेडियम के खाते में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के सफल आयोजन की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन यहां अभी तक आइपीएल न होने से क्रिकेट प्रशंसकों में मायूसी थी। हालांकि, अब खेल प्रेमियों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है। आइपीएल के बहाने विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या समेत दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर लखनऊ में खेलते नजर आएंगे।

    दर्शकों को अंदर म‍िलेगा खाने-पीने का सामान

    स्टेडियम के भीतर सेल्फी स्टिक से लेकर सिक्के नहीं है ले जा सकेंगे मैच देखने के लिए दर्शक स्टेडियम में कैमरा, सेल्फी स्टिक, हेलमेट, कैन, खाने-पीने का सामान, पानी की बोतल, पावर बैंक, लाइटर, माचिस, टैबलेट, छतरी और अन्य प्रतिबंधित आइटम अंदर नहीं ले जा सकेंगे। दर्शक जेब में सिक्के भी नहीं रखें। इन्हें भी ले जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी। हालांकि, मोबाइल ले जाने पर रोक नहीं है। मैच शाम 7.30 बजे से होगा। दर्शकों को शाम चार बजे से प्रवेश मिलेगा। खाने-पीने का सामान अंदर ही मिलेगा।

    50 हजार है अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की क्षमता

    अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच के लिए प्रशंसकों के साथ युवा क्रिकेटरों में जबर्दस्त उत्साह है। 50 हजार क्षमता वाला स्टेडियम आइपीएल के पहले मुकाबले खचाखच भरा रहेगा। इस मुकाबले को लेकर लोगों में रोमांचक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में बने सभी टिकट काउंटरों पर शुक्रवार शाम तक हाउसफुल के बोर्ड लग गए थे।

    क्या बोले युवा क्रिकेटर

    उत्तर प्रदेश रणजी टीम के सदस्य और लोकल ब्वाय अक्शदीप नाथ का कहना है कि लखनऊ में आइपीएल का आयोजन युवा क्रिकेटरों के लिए बड़े अवसर से कम नहीं है। उन्होंने कहा, कुछ साल पहले तक हम लोग आइपीएल के बारे में चर्चा करते थे, लेकिन अब इसे अपने शहर में नजदीक से देख सकेंगे। एक खिलाड़ी और प्रशंसक के तौर पर कहूं तो यह हमारे लिए कभी न भूल पाने वाले पल हैं। चूंकि, आइपीएल में अब लखनऊ की टीम खेल रही है इसलिए यहां के क्रिकेटरों को सीधे फायदा मिलने वाला है।

    यूपी रणजी टीम के ही सदस्य रह चुके स्पिन गेंदबाज जीशान अंसारी कहते हैं, अगर शहर में आइपीएल होने जा रहा है तो इसका सीधा क्रेडिट इकाना स्टेडियम को देना चाहिए। अगर लखनऊ में ऐसा शानदार स्टेडियम नहीं बनता तो यहां अंतरराष्ट्रीय और आइपीएल जैसे बड़े मैचों का आयोजन नहीं हो पाता। जीशान ने कहा, अब लखनऊ की पहचान इकाना स्टेडियम और आइपीएल होगी। यह प्रदेशभर के लिए गौरव की बात है।

    गेट नंबर तीन और चार से होगी वीआइपी इंट्री

    दर्शकों के लिए स्टेडियम के नजदीक पार्किंग पाने के लिए पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था लागू की गई है।जो लोग सड़क किनारे वाहन छोड़ देंगे, उनकी गाड़ियां क्रेन से उठवाई जाएंगी और चालान भी किए जाएंगे।निर्धारित स्थान पर ही गाड़ी खड़ी करें, पासधारक को बेवजह परेशान करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।वीआइपी की इंट्री गेट नंबर तीन व चार से होगी, पास पर गेट संख्या लिखी गई है। यहां पार्क करें वाहननार्थ/साउथ स्टैंड के दर्शक पी-5, 6 और 9 में गाड़ी खड़ी करेंगे। ईस्ट वेस्ट स्टैंड के दर्शक पी-7, 8, 10 व 11 में गाड़ी पार्क करेंगे। वाहन पास होने पर पीओ, पी1, पी2, पी3, पी3ए पर पार्किंग सीमित संख्या में अनुमन्य होगी। दो पहिया वाहनों की पार्किंग पी-4 में की जाएगी।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    निर्धारित पार्किंग में वाहन को खड़ा करने के बाद दर्शक पैदल पथ का इस्तेमाल करें।स्टेडियम के भीतर कार पासधारक ही वाहन के साथ जाएं। मोटर वाहन का पास अलग-अलग रंगों में तैयार किया गया है। आनलाइन टिकट लेने वाले साथ में हार्ड कापी अवश्य लेकर आएं।