Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में नर्सिंग की 453 सीटों पर दाखिले के लिए एक मई से भरें फार्म, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 04:38 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सामान्य उपचारिका के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और ओबसी व एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

    Hero Image
    प्रदेश में नर्सों के तीन वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन फार्म एक मई से भरे जाएंगे

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में नर्सों के तीन वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन फार्म एक मई से भरे जाएंगे और 31 मई तक आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। 453 सीटों पर दाखिले के लिए इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी आवेदन फार्म भर सकता है। आनलाइन आवेदन फार्म वेबसाइट www.dgmhup.gov.in पर उपलब्ध होंगे। इंटर में अंग्रेजी विषय में 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। नौ राजकीय संस्थानों में अभ्यर्थियों को दाखिले का मौका मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक, प्रशिक्षण डा. कल्पना सिंह के मुताबिक सामान्य उपचारिका के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और ओबसी व एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों की आयु 31 दिसंबर 2021 को 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी-एसटी अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    दाखिला हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के अनुसार दिया जाएगा। जिन नौ राजकीय संस्थानों में दाखिले का मौका मिलेगा उनमें लखनऊ का बलरामपुर चिकित्सालय व गांधी स्मारक व संबद्ध चिकित्सालय, कानपुर का एलएलआर चिकित्सालय और यूएचएम चिकित्सालय, प्रयागराज का एसआरएन चिकित्सालय, आगरा का एसएन चिकित्सालय, मेरठ का एसवीबीपी चिकित्सालय के अलावा गोरखपुर व बरेली के जिला चिकित्सालय में दाखिले का मौका मिलेगा।