तीन मंजिल इमारत में पांच टीमों ने एक साथ मारा छापा, जांच हुई तो हैरान रह गए अधिकारी, निकला ये सब!
अमरोहा में जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने एक जैकेट कारोबारी के गोदाम पर छापा मारा जिसमें 10 करोड़ रुपये का अपवंचन पकड़ में आया है। जांच में पता चला कि व्यापारी ने जैकेट निर्माण के लिए राॅ-मटेरियल की खरीद बिना प्रपत्रों के की थी। व्यापारी ने 27 लाख 60 हजार रुपये मौके पर ही जमा करा दिए हैं। जांच अभी भी जारी है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। राज्यकर स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने अमरोहा में जैकेट कारोबारी के गोदाम पर छापा मारा है। सुबह नौ बजे से अब तक की जांच में 10 करोड़ रुपये का अपवंचन पकड़ में आया है।
अमरोहा से खलीलाबाद, दिल्ली, पंजाब आदि जनपदों को राॅ-मटेरियल भेजा जाता था। हैरान करने वाली बात यह है कि खरीद-फरोख्त का एक भी बिल कारोबारी के पास नहीं है। 25 अधिकारियों की पांच टीमें सुबह नौ बजे से जांच कर रही हैं। अभी भी जांच की जा रही है।
जानकारी सुनने के बाद अधिकारी भी हैरान
जैकेट निर्माण में इस्तेमाल होने वाले राॅ-मटेरियल की खरीद यथा-नम्दा, फोम, बटर एनएस, टीपीयू पॉलिएस्टर, फर, चैन, रिब, अस्तर, क्लास्टिक, डोरी, कपड़े के रोल, धागा, टैग, पैकिंग पन्नी आदि की भारी मात्रा में बिना प्रपत्रों के अमरोहा के कुछ व्यापारी दिल्ली से कारोबार करने की सूचना मिली थी। अमरोहा के नौगांवा सादात में व्यापारी की गोपनीय जांच कराई गई तो जानकारी सुनने के बाद अधिकारी भी हैरान थे।
बुधवार की सुबह नौ बजे 25 अधिकारियों की पांच टीम, जिसमें विशेष अनुसंधान शाखा रेंज-ए के उपायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सचान, रेंज-बी के उपायुक्त विकास बहादुर चौधरी, बिजनौर उपायुक्त पुष्पेश सिंह, अमरोहा खंड दो उपायुक्त महेश चंद, सहायक आयुक्त रणंजय यादव, अखिलेश कुमार आदि की टीमें बनाई गई।
तीन मंजिला इमारत में माल इकट्ठा
सुबह नौ बजे पांचों टीमों ने एक साथ छापा मार दिया। जांच में व्यापारी द्वारा तीन मंजिल इमारत में माल इकट्ठा किया था। मौके पर डेढ़ करोड़ का माल बिना प्रपत्रों के मिला। जिस पर पांच-12 प्रतिशत की दर से करदेयता है। उक्त माल की बिक्री बिना टैक्स दिए कर दी जाती है। व्यापारी ने 27 लाख 60 हजार रुपये जमा कराए।
विभागीय जांच की कार्यवाही के परिणामस्वरूप भारी मात्रा में कर अपवंचन सामने आने की संभावना है। बिना पत्रों के मिले राॅ-मटेरियल माल की बिक्री जैकेट निर्माता व्यापारियों को की जाती है।
निर्माण के बाद जिसका बिक्री मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये बनता है, जिसकी बिक्री पर विभाग को कोई टैक्स नहीं मिलता है। अपर आयुक्त ग्रेड वन आरएस द्विवेदी ने बताया कि अमरोहा में जांच हो रही है। 10 करोड़ का अपवंचन का मामला सामने आया है।
अमरोहा के नौगांवा सादात में जैकेट निर्माण के लिए राॅ-मटेरियल में 10 करोड़ का अपवंचन पकड़ में आया है। 27 लाख 60 हजार रुपये व्यापारी ने मौके पर ही जमा करा दिए हैं। बाकी जांच जारी है।
आरए सेठ, अपर आयुक्त एसआईबी मुरादाबाद जोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।