Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Coronavirus Cases: प्रदेश में पांच नए संक्रमित मिले, 18 प्रतिशत लोगों ने लगवाई टीके की दोनों डोज

    प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा कुल 11.81 करोड़ वैक्सीन यूपी में लगाई जा चुकी है।

    By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 17 Oct 2021 07:32 AM (IST)
    Hero Image
    तेजी से घट रहा संक्रमण, 129 सक्रिय केस। 1.23 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। इस महीने अब तक मिले मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। एक दिन पहले प्रदेश में छह मरीज मिले थे। बीते 27 सितंबर को सात रोगी मिले थे। फिलहाल प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। सक्रिय केस घटकर 129 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1.23 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 8.12 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच उत्तर प्रदेश में ही की गई है। कोरोना का पाजिटिविटी रेट अब सिर्फ 0.004 फीसद है। उधर आठ और रोगी स्वस्थ हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक प्रदेश में कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.86 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की कठिनाई होने पर स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805145 पर फोन कर तत्काल संपर्क करने की सलाह दी है। सक्रिय केस के मामले में अब उप्र 25 वें पायदान पर है। सबसे ज्यादा 94 हजार से अधिक रोगी केरल में और दूसरे नंबर पर 29 हजार से ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं।

    यूपी में सर्वाधिक 11.81 करोड़ टीके लगाए जा चुके : प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा कुल 11.81 करोड़ वैक्सीन यूपी में लगाई जा चुकी है। अब तक 9.93 करोड़ यानी 63 फीसद ने टीके की पहली डोज लगवाई है। वहीं 2.58 करोड़ यानी 18 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है। शनिवार को यूपी में 3.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के कुल 9.97 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है और इसमें से 6.96 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यानी 70 प्रतिशत युवाओं ने टीके की पहली या फिर दोनों डोज लगवाई है।

    सबसे ज्यादा टीके 45 साल से 60 साल की आयु के लोगों ने लगवाई हैं। इस आयु वर्ग के 2.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और इसमें सभी ने टीके की पहली डोज लगवा ली है। वहीं, 18 लाख लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। 60 साल से अधिक उम्र के 1.87 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और अब तक 1.77 करोड़ लोग टीका लगवाने पहुंचे हैं। यानी 95 फीसद बुजुर्गों ने टीके की पहली या फिर दूसरी डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए आशा वर्कर की मदद से घर-घर बुलावा पर्ची भेजी जा रही है। खासकर दूसरा टीका लगवाने के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की मदद से लोगों को फोन कर बुलाया जा रहा है।