Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: नई दिल्ली-आजमगढ़ सहित पांच और स्पेशल ट्रेनें, दीपावली से छठ तक होगा संचालन

    Railway News दीपावली से लेकर छठ तक ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने पहले से तैयारी कर ली है। इस बार रेलवे इन व‍िशेष द‍िनों में कई ट्रेनों का संचालन करेगा। इससे यात्र‍ियों को कुछ राहत म‍िलने की उम्‍मीद है।

    By Nishant YadavEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    Railway News: त्‍योहारों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने की खास व्‍यवस्‍था।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। रेलवे दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए पांच और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। यह ट्रेनें एक से दो फेरों के लिए चलेंगी। ट्रेन नंबर 04096 नई दिल्ली – आजमगढ़ पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को रात 12:05 बजे चलकर सुबह 11:10 बजे लखनऊ होते हुए शाम छह बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04095 आजमगढ़– नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर रात नौ बजे चलकर सुबह चार बजे लखनऊ हाेते हुए दोपहर 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी थर्ड की दो, स्लीपर की 16 और जनरल क्लास की छह बोगियां होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 04004 पूजा स्पेशल

    इसी तरह ट्रेन नंबर 04004 पूजा स्पेशल 22 और 28 अक्टूबर की दोपहर 2:20 बजे दिल्ली से चलकर रात 11:30 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर 3:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04003 पूजा स्पेशल 23 और 29 अक्टूबर की शाम 6:20 बजे दरभंगा से चलकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे लखनऊ हाेते हुए शाम 7: 55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    ट्रेन 04006 पूजा स्पेशल

    ट्रेन 04006 पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को दोपहर 2:20 बजे दिल्ली से चलकर रात 11:30 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर 3: 45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दरभंगा से ट्रेन नंबर 04005 पूजा स्पेशल 24 की शाम 6:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 7:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    ट्रेन नंबर 04054 पूजा स्पेशल

    ट्रेन नंबर 04054 पूजा स्पेशल 22 और 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार से चलकर रात 11:05 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। ट्रेन 04053 पूजा स्पेशल 23 और 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर से चलकर रात 12:25 बजे लखनऊ हाेते हुए अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    ट्रेन 04082 स्पेशल

    वहीं इसी समय पर ट्रेन 04082 स्पेशल आनंद विहार से 27 अक्टूबर को चलकर रात लखनऊ होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं 04081 पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से 28 अक्टूबर को दोपहर एक बजे चलकर रात 12:25 बजे लखनऊ होकर अगले दिन सुबह 10 :10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।