कन्नौज में सब्‍जी व‍िक्रेता को लूटकर भागे कार सवार पांच बदमाश, डेढ़ घंटे बाद लखनऊ में गिरफ्तार

Lucknow Crime News बुधवार सुबह करीब 11 बजे सब्जी विक्रेता को लिफ्ट देकर लूटी थी नकदी मोबाइल। पीड़‍ित को चलती कार से फेंका सूचना पर अलर्ट हुई काकोरी पुलिस एक्सप्रेस-वे पर गिरफ्तार। बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि वह बालाजी दर्शन करने गए थे।