Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लखनऊ सहित चार जिलों में नए BSA की तैनाती, कुल पांच शिक्षाधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 03:19 PM (IST)

    राजकीय माडल इंटर कालेज कमलानगर बहरिया प्रयागराज की प्राचार्य उपासना रानी वर्मा को कन्नौज का बीएसए बनाया गया है। इसी तरह डायट बाराबंकी के वरिष्ठ प्रवक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदेश में कुल पांच शिक्षाधिकारियों का किया गया ट्रांसफर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) के सेवा समूह ख के पांच शिक्षाधिकारियों का मंगलवार को स्थानांतरण कर दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), हरदोई के वरिष्ठ प्रवक्ता राम प्रवेश को लखनऊ का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया है। यहां तैनात अरुण कुमार का बीते दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) व उसके समकक्ष पद पर पदोन्नति होने के कारण यह पद खाली हो गया था। ऐसे में यहां तैनाती कर दी गई है। वहीं डायट, गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता राहुल पवार को गौतमबुद्ध नगर का बीएसए बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय माडल इंटर कालेज कमलानगर बहरिया, प्रयागराज की प्राचार्य उपासना रानी वर्मा को कन्नौज का बीएसए बनाया गया है। इसी तरह डायट बाराबंकी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिकेश यादव को ललितपुर का बीएसए बनाया गया है। इन तीनों जिलों में खराब प्रदर्शन के चलते बीएसए बदले गए हैं। विभागीय योजनाओं को समय पर लागू न करा पाने के कारण बीएसए बदले गए हैं।

    यह भी पढ़ें: UP Assembly 2023: सीएम योगी ने सदन शुरू होने से पहले कहा, स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह से तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब

    वहीं ललितपुर के बीएसए पद से हटाए गए रामपाल को डायट ललितपुर का वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। बाकी बीएसए पद से हटाए गए शिक्षाधिकारियों को भी जल्द तैनाती दी जाएगी। विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा अवधेश कुमार तिवारी की ओर से स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी हुए नाराज तो एक्‍शन में आई यूपी पुल‍िस, एक द‍िन में धार्मिक स्थलों से उतरवाए 3 हजार से ज्‍यादा लाउडस्पीकर