Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शताब्दी से 25 मिनट पहले दिल्ली पहुंचाएगी ये पहली निजी ट्रेन, जानिए खासियत Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 04:06 PM (IST)

    कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन के लिए गाइड लाइन जारी। शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज होगी इस ट्रेन की रफ्तार।

    शताब्दी से 25 मिनट पहले दिल्ली पहुंचाएगी ये पहली निजी ट्रेन, जानिए खासियत Lucknow News

    लखनऊ [निशांत यादव]। निजी क्षेत्र की मदद से चलने वाली देश की पहली प्रीमियम ट्रेन रफ्तार के मामले में वीआइपी शताब्दी एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ देगी। मंगलवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच का सफर 6:15 घंटे में पूरा कर लेगी। जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को 6:40 घंटे का समय लगता है। यानी पूरे 25 मिनट की बचत का दावा किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश की पहली निजी ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच सितंबर के अंतिम सप्ताह में दौड़ेगी। ऐसी ही दूसरी ट्रेन को मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद रूट पर दौड़ाया जाएगा। तेजस एक्सप्रेस के रैक को निजी क्षेत्र की मदद से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) चलाएगा। आइआरसीटीसी इस ट्रेन के संचालन का अध्ययन करेगा। 

    ऐसे काम करेगी निजी ट्रेन 

    इस प्रीमियम ट्रेन को शताब्दी एक्सप्रेस से अधिक प्राथमिकता मिलेगी। ट्रेन का किराया डायनामिक होगा। सामान्य सीजन में कम और पीक सीजन में अधिक किराया होगा। आइआरसीटीसी को ट्रेन का किराया तय करने का अधिकार होगा। रैक को रेलवे आइआरसीटीसी को लीज पर देगा। ट्रेन में पार्सल की बुकिंग भी आइआरसीटीसी करेगा। विज्ञापन से आय, खानपान, टिकट बुकिंग, ऑनबोर्ड सुविधा और कॉमर्शियल एक्टिविटी इसी के जिम्मे रहेगी। टिकट की बुकिंग अभी आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर होगी। ट्रेन की नियमित मरम्मत, लोको पायलट व गार्ड के साथ ऑपरेशन का जिम्मा रेलवे का होगा।  

    यह होगी खासियत 

    • ट्रेन में न्यूनतम 12 बोगियां होंगी।
    • सप्ताह में छह दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ जंक्शन से चलकर 12:25 नई दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन।
    • कानपुर और गाजियाबाद में होगा ठहराव।
    • नई दिल्ली से शाम 4:30 बजे चलकर रात 10:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
    • सुबह के सफर में मिलेगा तीन सितारा होटल का नाश्ता।
    • वापसी के सफर में शाम की चाय व डिनर की होगी सुविधा।
    • दूसरी ट्रेन सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी ट्रैक पर।
    • सुबह 6:40 बजे अहमदाबाद से चलकर दोपहर 1:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
    • मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3:40 बजे चलकर रात 9:55 बजे अहमदाबाद आएगी।

    क्‍या कहते हैं अफसर? 

    आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी श्रीवास्तव के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने निजी ट्रेन चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह ट्रेन नई दिल्ली की दूरी सवा छह घंटे में तय करेगी। आइआरसीटीसी ट्रेन में बेहतर यात्री सुविधाएं देगा।