जय-जय-जय बजरंगबली आज भंडारे गली-गली, कढ़ी-चावल तो कहीं बंटेगी खीर
ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल आज। खुल गए मंदिरों के कपाट। तैयारिया पूरी। ...और पढ़ें

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। बजरंग बली के प्रति आस्था व पूजन के महापर्व ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर मंदिरों में जहा श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी होगा। तेज धूप में जहा शर्बत लोगों को राहत देंगे वहीं भंडारे में गरीबों को भरपेट भोजन करने का मौका भी मिलेगा। मंदिरों में तैयारिया पूरी हो गई हैं। अलीगंज के नए व पुराने हनुमान मंदिरों के कपाट सोमवार को दोपहर बाद ही खोल दिए गए। मंगलवार की मध्यरात्रि तक दर्शन के लिए कपाट खुले रहेंगे।
59 दिन में इस बार नौ मंगल
एक मई से शुरू होने वाले ज्येष्ठ महीने में 59 दिन में इस बार नौ मंगल पड़ेंगे। दूसरा बड़ा मंगल आठ मई, तीसरा 15 मई, चौथा 22 मई व पाचवा 29 मई को पड़ेगा। छठा 5 जून, सातवा 12, आठवा 19 व नौवा 26 जून को पड़ेगा।
परिक्रमा करने वालों के लिए विशेष इंतजाम
अलीगंज के पुराने व नए मंदिरों में जहा परिक्रमा करने वालों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं वहीं हनुमान सेतु मंदिर में परिक्त्रमा करने का नया स्थान बन गया है। पक्कापुल व हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के अलावा लेटे हुए हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धालुओं के दर्शन के विशेष इंतजाम होंगे। कृष्णानगर के सैसोवीर मंदिर में बाबा सैसोवीर मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य राजू ने बताया कि भजनों संग भंडारा होगा। तालकटोरा स्थित श्री बालाजी मंदिर पर ज्येष्ठ के हर मंगल को सोने चादी की बर्क से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। भंडारे पर प्रशासन की नजर
बड़े मंगल के भंडारे पर जिला प्रशासन नजर रखेगा। सूचना मिलते ही घटिया खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाएंगे। इसके लिए महकमों के जिम्मेदारों को लगा दिया गया है। खाद्य प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।जागरण संवाददाता, लखनऊ: बजरंग बली के प्रति आस्था और विश्वास के पर्व ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर मंदिरों में जहा श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी वहीं दूसरी ओर जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी होगा। तेज धूप में जहा शर्बत लोगों को राहत देंगे वहीं भंडारे में गरीबों को भरपेट भोजन करने का मौका भी मिलेगा। मंदिरों में जहा तैयारिया पूरी हो गई हैं तो अलीगंज के नए व पुराने हनुमान मंदिरों के कपाट सोमवार को दोपहर बाद ही खोल दिए गए। मंगलवार की मध्यरात्रि तक दर्शन के लिए कपाट खुले रहेंगे। बेगम आलिया की याद में लगाया जाता है भंडारा
ज्येष्ठ के पहले बड़े मंगल की शुरुआत अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में मेले के रूप में हुई थी। इतिहासकार डॉ.योगेश प्रवीन ने बताया कि नवाब सआदत अली के कार्यकाल (1798-1814) के दौरान मंदिर का निर्माण हुआ था। उन्होंने अपनी मा आलिया बेगम के कहने पर मंदिर का निर्माण कराया था। संतान सुख की प्राप्ति होने पर आलिया बेगम ने मंदिर के निर्माण का वादा किया था। मंदिर के गुंबद पर चाद की आकृति हंिदू-मुस्लिम एकता की कहानी बया करता है। उनकी याद में हंिदू मुस्लिम मिलकर भंडारा लगाते हैं। वहीं अलीगंज के नए हनुमान मंदिर से श्रद्धालु ज्येष्ठ के मंगल पर नए मंदिर की स्थापना के लिए निश्शुल्क सामग्री भी ले जाते हैं।
कढ़ी-चावल तो कहीं बंटेगी खीर
बड़े मंगल पर श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे के मेन्यू भी तय किए जा चुके हैं। कानपुर रोड पर कई होटलों की ओर से गरमा गरम जलेबी का वितरण किया जाएगा वहीं नाका ¨हडोला में कोल्ड ड्रिंक के साथ आइसक्त्रीम का वितरण होगा। अन्य हिस्सों में भी छोला, पुलाव, कढ़ी की के साथ ही सब्जी-पूड़ी, चना, हलवा व बूंदी के साथ ही बताशे का भी वितरण किया जाएगा। पक्कापुल स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर के सामने खीर का वितरण होगा। लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने कढ़ी-चावल व बूंदी का भंडारा होगा। बीरबल साहनी मार्ग पर भी सुबह से पूड़ी-सब्जी के साथ ही कढ़ी चावल का वितरण होगा। तालकटोरा के बालाजी मंदिर के सामने सवा मनी भंडारे के साथ ही कढ़ी-चावल का वितरण होगा।1

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।