Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad: शादी का झांसा देकर युवती का शोषण करता रहा ATS का सिपाही, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

    By Saurabh ShuklaEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 03:40 PM (IST)

    शादी का झांसा देकर लखनऊ एटीएस में तैनात सिपाही मुहल्ले की युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। युवती के दबाव बनाने पर उसने उससे आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। बाद में दहेज में 30 लाख की मांग की। विरोध पर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर लखनऊ एटीएस में तैनात सिपाही मुहल्ले की युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।

    संवाद सहयोगी, टूंडला (फिरोजाबाद)। शादी का झांसा देकर लखनऊ एटीएस में तैनात सिपाही मुहल्ले की युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। युवती के दबाव बनाने पर उसने उससे आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। बाद में दहेज में 30 लाख की मांग की। विरोध पर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के मुताबिक, दो वर्ष पहले उसकी मुलाकात सिपाही पुष्पेंद्र सिंह से अलीगढ़ में एक शादी समारोह में हुई थी। उसने बताया था कि वह एटीएस लखनऊ में तैनात है। फोन नंबर के आदान-प्रदान के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। फिर शादी का झांसा देकर उसने टूंडला और फिरोजाबाद के होटलों में बुलाकर शारीरिक शोषण किया।

    इसे भी पढ़ें: UP News: गर्लफ्रेंड के बेस्ट फ्रेंड से हो रही थी दिक्कत, ऐसी रची साजिश कि बॉयफ्रेंड कर बैठा अपराध; अब गिरफ्तार

    बाद में शादी करने से मुकर गया। दबाव बनाने पर उसने युवती से 16 फरवरी को लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। फिर नौकरी का हवाला देकर मायके भेज दिया। पीड़िता ने पुष्पेंद्र, उसके पिता अशोक कुमार व अन्य स्वजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: Gorakhpur News: छेड़छाड़ के आरोपित भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए 15 टीमें गठित, शुरू हो गई छापेमारी

    comedy show banner
    comedy show banner