Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी ट्रेन के जेनरेटर यान में लगी आग, बरेली में पौने दो घंटे रुकी रही ट्रेन

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 09:29 PM (IST)

    Rajdhani Express Fire News लखनऊ की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में अचानक आग लग गई। रेलवे जंक्शन (Railway Junction) पर आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आग लगने की वजह से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर यान में फुंका स्विच। सौ. रेलवे

    जागरण संवाददाता, बरेली। दिल्ली से लखनऊ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर यान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे स्विच फुंक गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन पौने दो घंटे रुकी रही। स्थानीय मैकेनिकों की टीम ने पीछे के जनरेटर यान से सप्लाई चालू की। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी। इस दौरान यात्रियों में बेचैनी बनी रही, स्टेशन पर आरपीएफ के जवान निगरानी करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली से आ रही राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर यान में शार्ट सर्किट हो जाने की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली तो अफरा-तफरी मच गई। अपराह्न 3:50 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन आकर रुकी तो सबसे पहले आरपीएफ की टीम पहुंची। कुछ ही देर में स्थानीय मैकेनिकों की टीम भी पहुंच गई।

    मैकेनिकों ने जांचा-परखा तो पता चला कि शार्ट सर्किट से आगे के जनरेटर यान का मुख्य स्विच फुंक गया है। इससे सप्लाई नहीं मिल पा रही है। मशक्कत के बाद पीछे के जनरेटर यान से सप्लाई चालू की गई। इसके बाद 5:33 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री जानकारी लेते रहे कि आखिर दिक्कत क्या हुई है और कब तक ट्रेन चलेगी।

    पौने दो घंटे ट्रेन खड़ी रहने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आरपीएफ के जवान निगरानी करते रहे। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह का कहना था कि जनरेटर यान में शार्ट सर्किट हुआ था। तकनीकी कमी दूर हो जाने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।

    राजधानी एक्सप्रेस खड़ी होने से फैलती रही अफवाह

    बरेली जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस पौने दो घंटे तक खड़ी रहने से तरह-तरह की अफवाह फैलती रही। ट्रेन में आग लगने और सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित होने की बातें की जाती रहीं, लेकिन रेलवे के जिम्मेदारों ने स्थिति साफ की है कि किसी कोच में आग नहीं लगी। जनरेटर यान में शार्ट सर्किट हुआ था, जिससे स्विच जल गया था। इससे दूसरी कोई ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं।

    राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर यान में शार्ट सर्किट से फाल्ट हुआ था। स्थानीय मैकेनिकों ने तकनीकी कमी को ठीक किया। इस बीच बरेली जंक्शन पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन खड़ी रही। इस ट्रेन के अलावा और किसी अन्य ट्रेन के प्रभावित होने की कोई सूचना नहीं है। - आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम