Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: योगी सरकार ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ FIR के क्यों दिए निर्देश?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:15 AM (IST)

    लखनऊ में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं। उन पर अनुरक्षण और मरम्मत कार्य में 15.67 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी बनाने का आरोप है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर शासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ एफआइआर के निर्देश

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। सिंचाई निर्माण खंड सिद्धार्थ नगर में 13 अप्रैल 2017 से पांच फरवरी 2024 तक तैनात राकेश कुमार सिंह ने अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य में परियोजनाओं के विरुद्ध 15.67 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी सृजित कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय जांच में उन्हें प्राविधानों के विरुद्ध जाने का जिम्मेदार पाया गया। इसी आधार संयुक्त सचिव सिद्ध शरण पांडेय ने प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर राकेश कुमार सिंह के खिलाफ एफआइआर कराने के निर्देश दिए हैं।