लखनऊ में आर्यन होटल के मालिक समेत दो रेस्टोरेंट संचालकों पर मुकदमा, लॉकडाउन में चल रहा था काम
जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर थाने के दारोगा अतुल श्रीवास्तव शनिवार दोपहर गश्त कर रहे थे। इस बीच आर्यन रेस्टोरेंट के बाहर स्विगी और जोमैटो के डिलीवरीमैन कि भीड़ लगी थी। करीब जाकर देखा तो रेस्टोरेंट में आर्डर पहुंचाने के लिए पकवान बनाए जा रहे थे।

लखनऊ, जेएनएन। लाकडाउन के दौरान शनिवार दोपहर होटल और रेस्टोरेंट खोलकर खाद्य वस्तुएं बनाकर उनकी बिक्री करने वाले दो संचालकों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गोमतीनगर थाने में आर्यन रेस्टोरेंट के संचालक और विभूतिखण्ड में मल्टीग्रीन बेकरी एंड रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर थाने के दारोगा अतुल श्रीवास्तव शनिवार दोपहर गश्त कर रहे थे। इस बीच आर्यन रेस्टोरेंट के बाहर स्विगी और जोमैटो के डिलीवरीमैन कि भीड़ लगी थी। करीब जाकर देखा तो रेस्टोरेंट में आर्डर पहुंचाने के लिए पकवान बनाए जा रहे थे। इस पर दारोगा अतुल ने आर्यन होटल के मालिक मैनेजर सुथर सिंह और कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, विभूतिखण्ड क्षेत्र में दारोगा अमित कुमार सिंह की तहरीर पर मल्टीग्रीन बेकरी एन्ड रेस्टोरेंट मालिक शादाब और नुरूद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि रेस्टोरेंट में 10 से अधिक लोगों की भीड़ थी।
घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ : सुशांत गोल्फ सिटी में घर में घुसकर शोहदे जसवंत ने महिला से छेड़छाड़ की। विरोध पर उसे जमकर पीटा। शोर सुनकर दौड़े महिला के पति ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो धक्का देकर भाग निकला। जानकारी के मुताबिक महिला कमरे में थी। इस बीच जवसंत निवासी गोसाईगंज पहुंचा और उससे छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर महिला को थप्पड़ मारा। सोर सुनकर महिला का पति दौड़ा उसने आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद जसवंत उसे धक्का देकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार : हसनगंज पुलिस ने सीतापुर रोड स्थित मछली मंडी के पास से अवैध शराब तस्कर गुल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के मुताबिक गुल्लू के पास 14 बोतल अवैध देशी शराब के पव्वा बरामद हुए हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लुटेरा गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद गाजीपुर पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में चेकिंग के दौरान लुटेरे चंदन कश्यप निवासी गांव गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूट के दो मोबाइल और समैक बरामद की है। इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा के मुताबिक चंदन राह मोबाइल पर बात कर रहे लोगों के मोबाइल छीन कर भागता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।