Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: कन्हैयालाल सर्राफ और उनके बेटे समेत चार पर मुकदमा, क‍िसान ने लगाए गंभीर आरोप

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 11:28 PM (IST)

    Lucknow News किसान ने कन्हैयालाल सर्राफ और उनके बेटे पर आरोप लगाया क‍ि एक करोड़ 61 लाख की जमीन का कराया बैनामा। दस्तावेजों में हेरफेर कर जमीन दिखाई 26 लाख 60 हजार की स्टांप शुल्क में भी की चोरी।

    Hero Image
    Lucknow News: कोर्ट के आदेश पर सरोजनीनगर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। अमौसी के गिंदनखेड़ा गांव में रहने वाले किसान रामखेलावन ने चौक के सर्राफ कन्हैयालाल रस्तोगी और बेटे तरंग समेत चार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सरोजनीनगर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। किसान का आरोप है कि कन्हैयालाल और उनके बेटे ने उनकी जमीन का बैनामा एक करोड़ 61 लाख रुपये में कराया था। उन्होंने फर्जीवाडा़ कर 26 लाख 60 हजार रुपये जमीन की कीमत दिखाई और इतने ही रुपये उन्होंने दिए भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टांप शुल्‍क भी कम लगाया 

    इतना ही नहीं बैनामे में स्टांप शुल्‍क 19 लाख 15 हजार रुपये होने चाहिए। इसके स्थान पर उन्होंने एक लाख 95 रुपये का ही स्टांप लगाया। तरंग की श्रीराम बिल्डर्स एंड लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। पीड़ित किसान ने बताया कि फर्जीवाड़े में सिंधुनगर निवासी दुर्गेश कुमार, ठाकुरगंज के आरएन खान भी शामिल थे।

    आरोप‍ितों ने दी थी धमकी 

    किसान के मुताबिक 20 जनवरी को सब रजिस्ट्रार और तहसील के कुछ अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी हस्ताक्षर कराकर बैनामा कराया गया था। किसान ने बताया कि बैनामे में उनके हस्ताक्षर भी नहीं है। किसी और के हैं। जानकारी होने पर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो तहसील में भी किसी ने कुछ बताने से इंकार किया। वहीं, कन्हैयालाल और उनके बेटे ने धमकी दी थी।

    हस्‍ताक्षर की हुई फोरेंस‍िक जांच 

    मामले की शिकायत लेकर वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। किसान के मुताबिक उन्होंने एक अधिवक्ता की मदद से बैनामे की कापी रजिस्ट्री दफ्तर से निकलवाई तब जानकारी हुई। उन्होंने न्यायालय में अपील की। हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच हुई। किसान ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हो गई कि हस्ताक्षर उनके नहीं हैं। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।