Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपत्तजिनक टिप्पणी पर बीएचयू प्रोफेसर इंदू चौधरी के खिलाफ मुकदमा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 10:32 PM (IST)

    देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की असिस्टेंट प्रोफेसर पर शिकंजा कस गया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिन पूर्व आयोजित व्याख्यान समारोह में डॉ. इंदु चौधरी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों का ऑडियो वायरल होने के बाद से हिंदूवादी संगठनों में

    Hero Image

    लखनऊ। देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की असिस्टेंट प्रोफेसर पर शिकंजा कस गया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिन पूर्व आयोजित व्याख्यान समारोह में डॉ. इंदु चौधरी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों का ऑडियो वायरल होने के बाद से हिंदूवादी संगठनों में जबर्दस्त उबाल था। उनके खिलाफ दी तहरीर की जांच के बाद हरीपर्वत थाने पर आज असिस्टेंट प्रोफेसर और रामजीलाल सुमन विद्यार्थी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा स्थित विवि के जुबली हाल में रविवार को शिक्षा के गिरते स्तर पर व्याख्यान आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने आई बीएचयू की राजनीति शास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इंदु चौधरी ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। उन्होंने सोमवार को हरीपर्वत थाने पहुंचकर असिस्टेंट प्रोफेसर और आयोजक रामजीलाल सुमन विद्यार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी थी। डॉ. इंदु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामले में कार्रवाई को लेकर हिंदू जागरण मंच समेत अन्य संगठनों के लोग बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया से भी मिले थे। उन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। एसओ शैलेश कुमार ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर और रामजीलाल सुमन विद्यार्थी के खिलाफ हिंदूवादी नेता अविनाश राना ने तहरीर दी थी। दोनों पर धार्मिक उन्माद फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।