Lucknow: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद के बेटे अनुराग पर एफआइआर, 35 लाख रुपये हड़पने और फिरौती मांगने का आरोप
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति पर एफआइआर दर्ज की गई है। आशियाना थाने में धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है। 35 लाख रुपये हड़पने और घर में घुसकर 50 लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप लगाया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति पर एफआइआर दर्ज की गई है। आशियाना थाने में धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है। मानस नगर आशियाना के रहने वाले अभिषेक यादव ने 35 लाख रुपये हड़पने और घर में घुसकर 50 लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप लगाया है।
सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग के खिलाफ आशियाना थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित का आरोप है कि वह अनुराग के जिम में एमडी के पद पर काम कर रहे थे। एग्रीमेंट के मुताबिक, जिम के मुनाफे का 10 प्रतिशत भी उन्हें दिया जाना था, लेकिन आरोपित ने न तो वेतन दिया और न ही मुनाफे में हिस्सा।
पीड़ित ने आरोपित के कहने पर 11 लाख रुपये की मशीन का भुगतान भी खुद कर दिया था, जिसके रुपये भी अनुराग ने नहीं लौटाए। कोरोना के बाद दोबारा जिम शुरू हुआ और अभिषेक को रकम देने का झांसा दिया गया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरोप है कि रुपये मांगने पर आरोपित ने धमकी दी। अगस्त 2022 में आरोपित ने मिलने के लिए बुलाया और उनकी गाड़ी की चाभी छीन ली। आरोपित के साथ उसके दोस्त विजय सिंह, अभिषेक मिश्र और अवनीश भी मौजूद थे।
पीड़ित किसी तरह आरोपितों की चंगुल से निकला। इस बीच 15 अगस्त को आरोपित अभिषेक के घर पहुंच गए और असलहा तानते हुए 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। परेशान होकर पीड़ित ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। एसीपी कैंट अनूप सिंह मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।