Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIMIM के यूपी चीफ के खि‍लाफ FIR दर्ज, महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:04 PM (IST)

    लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक पदाधिकारी ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शौकत अली पर महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    एआइएमआइएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यालय प्रभारी ने एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की और गलत बयान दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती के सोनहा स्थित औड़ जंगल गांव निवासी धर्मप्रकाश चौधरी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया से उन्हें पता चला कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के खिलाफ निंदनीय व आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

    उनका आरोप है कि शौकत अली ने जानबूझ कर आपत्तिजनक बयान सार्वजनिक रूप से लोगों के मध्य दिया जो कि गलत है और इतिहास में दर्ज तथ्यों के भी विपरीत है। शौकत अली के बयान से देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'भाजपा के पास है नकली आधार बनाने की मशीन', अखिलेश ने उठाए 'SIR' पर सवाल; गोरखपुर एनकाउंटर को करार दिया दिखावा