Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Film City: यूपी में बनाई जा रही अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी, इन लोगों को मिलेगा रोजगार

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:45 PM (IST)

    यमुना एक्सप्रेसवे के पास बन रही फिल्म सिटी में एक फिल्म इंस्टीट्यूट खुलेगा। यहाँ फिल्म निर्माण से जुड़े कई विषयों का प्रशिक्षण मिलेगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। पहले चरण में 1510 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी। इंस्टीट्यूट में फिल्म समारोह भी होंगे।

    Hero Image
    फिल्म सिटी में उत्तर प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी में एक फिल्म इंस्टीट्यूट की भी स्थापना की जाएगी। इससे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंस्टीट्यूट में अभिनय, पटकथा लेखन, संपादन, वीएफएक्स, कैमरा संचालन, लाइटिंग, फैशन, मीडिया और मास कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    यमुना एक्सप्रेसवे के पास पहले चरण में 1,510 करोड़ रुपये खर्च कर 230 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जाएगी। पहले चरण में आगामी तीन वर्षों के भीतर विभिन्न स्टूडियो और फिल्म इंस्टीट्यूट का निर्माण संपन्न होगा। कंपनी के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि इंस्टीट्यूट का निर्माण तीन लाख वर्ग फीट क्षेत्र में किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण और रोजगार दोनों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। खास तौर पर यमुना एक्सप्रेसवे और इसके आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को पहली वरीयता मिलेगी। इंस्टीट्यूट में फिल्म महोत्सवों, प्रदर्शनियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।