Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के नाइट क्लब में युवतियों से अभद्रता, खूब चले लात-घूसे; इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 07:31 AM (IST)

    लखनऊ में स्‍थ‍ित समिट बिल्डिंग के बूम बाक्स बार में नशे में धुत युवकों ने युवतियों से छेड़छाड़ की। जिसके बाद जमकर हंगामा और मारपीट हुई। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी।

    Hero Image
    लखनऊ में समिट बिल्डिंग स्थित बूम बाक्स बार में मारपीट का वीड‍ियो वायरल।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। समिट बिल्डिंग स्थित बूम बाक्स बार में शुक्रवार रात नशे में धुत युवकों ने डीजे पर डांस करने के दौरान युवतियों से छेड़छाड़ की। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। युवकों में लात-घूसे चलें। युवतियों से अभद्रता हुई। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिट बिल्डिंग के टाप फ्लोर पर स्थित बूम बाक्स बार में शुक्रवार रात करीब एक बजे नशे में धुत युवक और युवतियां डीजे पर डांस कर रहे थे। डांस करने के दौरान कुछ युवकों ने लड़कियों से कमेंट और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस बीच दो गुटों में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान जमकर लात-घूसे चले। बीच बचाव करने दौड़ी युवतियों से भी अभद्रता हुई। जमकर बवाल चलता रहा। घटना से बार में अफरा-तफरी मच गई।

    बवाल के दौरान बार में करीब 100 से अधिक युवक और युवतियां मौजूद थे। बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग भाग निकले और बार भी बंद हो चुका था। शनिवार को बार में दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की। इंस्पेक्टर विभूतिखंड डा. आशीष मिश्रा ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। वायरल वीडियो के आधार पर बवाल और मारपीट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संचालक और मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है।

    आए दिन होते हैं बवाल, कई बार हो चुके हैं बंद : समिट बिल्डिंग बवाल का अड्डा बन चुका है। आए दिन यहां स्थित क्लबों में मारपीट और युवतियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं। कई बार दिखावे की कार्रवाई के लिए बार में ताला बंदी भी हुई पर संचालकों की रसूख के आगे कार्रवाई प्रभावी नहीं हो सकी। बीते 16 अप्रैल को भी यहां एक मारपीट हुई थी। इस दौरान बाउंसर ने अपने ही मैनेजर को पेन से गोदकर घायल कर दिया था। करीब दो माह पहले एक अन्य बार में चाकूबाजी तक हुई। जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि मामले में अब तक कोई पकड़ा भी नहीं गया।