Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा एक्सप्रेस-वे पर 24 को उतरेंगे लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 10 Oct 2017 08:53 AM (IST)

    लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब वायुसेना स्टेशन को इस बड़े अभ्यास की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वायुसेना के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आगरा एक्सप्रेस-वे पर 24 को उतरेंगे लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान

    लखनऊ (निशांत यादव)। पिछले साल 21 नवंबर को आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई सुखोई विमानों की लैंडिंग के बाद अब वायुसेना एक बड़ा ऑपरेशनल अभ्यास करने की तैयारी में है। यह भारत में किसी हाईवे पर वायुसेना का अब तक का सबसे बड़ा अभ्यास होगा। इसमें 20 लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान हिस्सा लेंगे। आगरा एक्सप्रेस-वे पर 24 अक्टूबर की सुबह 10 बजे होने वाले इस अभ्यास में कई वायुसेना स्टेशन शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब वायुसेना स्टेशन को इस बड़े अभ्यास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायुसेना के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। वायुसेना ने पहले जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान जगुआर को उतारा था। वहीं पिछले साल सुखोई विमान को रनवे पर उतारकर आगरा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया गया था।

    अब वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर अभ्यास करेगी। मध्य वायु कमान मुख्यालय इलाहाबाद के वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर 20 से 26 अक्टूबर के बीच ऑपरेशनल अभ्यास की अनुमति मांगी थी। वायुसेना को 24 अक्टूबर की सुबह 10 बजे आगरा एक्सप्रेस-वे पर अभ्यास की अनुमति मिल गई है। इस दौरान आगरा एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

    यह भी पढ़ें: देश में कुछ वेब पोर्टल सुपारी जर्नलिज्म पर उतरे : सिद्धार्थनाथ सिंह

    हरक्यूलिस-सी 17 की लैंडिंग की भी तैयारी: युद्ध के दौरान वायुसेना को एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करते समय किस तरह की तैयारियां करनी पड़ेंगी, अभ्यास में इसे वायुसेना प्रदर्शित करेगी। इस अभ्यास में सुपरसोनिक सुखोई के अलावा जगुआर, मिग के अलावा एमआइ 17 हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे। साथ ही सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट विमान हरक्यूलिस-सी 17 की लैंडिंग की भी तैयारी है।

    यह भी पढ़ें: जय शाह की कंपनी में 51 करोड़ की राशि विदेशों से लगी : राज बब्बर