Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PVR और मल्टीप्लेक्स में फ्री में दिखाई जाएगी फिल्म, यहां चेक करें टाइमिंग

    लोगों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ के सिनेमाघरों में फ्री में फिल्म दिखाई जाएगी। प्रशासन ने शहर के सभी मल्टीप्लेक्स और पीवीआर में फिल्म दिखाने की व्यवस्था की है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जानकारी दी है कि 15 अगस्त को फिल्म फाइटर का प्रदर्शन किया जाएगा। खबर में सभी सिनेमाघरों की टाइमिंग बताई गई है।

    By Rajeev Bajpai Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 14 Aug 2024 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PVR और मल्टीप्लेक्स में फ्री में दिखाई जाएगी फिल्म - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के सभी मल्टीप्लेक्स और पीवीआर में देशभक्ति की फिल्मों का प्रदर्शन होगा। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। प्रशासन ने शहर के सभी मल्टीप्लेक्स और पीवीआर में फिल्म दिखाने की व्यवस्था की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 15 अगस्त को फिल्म फाइटर का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर तीस प्रतिशत सीटों पर बच्चों, तीस पर बुजुर्ग और 10 प्रतिशत पर दिव्यांग और अन्य पर जनसामान्य को प्रवेश दिया जाएगा।

    यहां होगा प्रदर्शन

    • वेव मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर-12:30 बजे से
    • सिनोपोलिस वन अवध गोमतीनगर- एक बजे से
    • फन रिपब्लिक गोमतीनगर - 1.15 बजे से
    • पीवीआर सहारागंज - 12:30 बजे से
    • पीवीआर सिंगापुर माल- 12:45 बजे से
    • पीवीआर फिनिक्स आलमबाग -एक बजे से
    • पीवीआर लुलु माल-12:30 बजे से
    • आइनाक्स गार्डन गैलेरिया तेलीबाग-12:30 बजे से
    • आइनाक्स उमराव निशातगंज-12:30 बजे से
    • आइनाक्स क्राउन चिनहट-12:30 बजे से
    • आइनाक्स एमराल्ड आशियाना-12:45 बजे से
    • पलासियो गोमती नगर विस्तार-एक बजे से
    • मूवी मैक्स आलमबाग - 12 बजे से
    • अंतस डीडी सिनेमा गोमती नगर विस्तार-12 बजे से

    ये भी पढ़ें - 

    Swatantrata Ke Sarthi: अंतिम सांस तक लड़े, देश की आन पर बलिदान हो गए थे 21 सिख वीर योद्धा

    भारत के सबसे तेजी से उभरते 100 शहरों में की लिस्ट में यूपी के चार, पर्यटक भी हो रहें आकर्षित