Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 50 हजार दीदियों को मिलेगा रोजगार, महिला दिवस पर योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

    अगले पांच वर्षों में 50000 महिलाओं को रेशम उद्योग से जोड़ा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में एसआरएलएम और रेशम विभाग के बीच समझौता हुआ। 30 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। महिलाओं को ई-रिक्शा वितरित किए गए और 111 करोड़ की सामुदायिक निवेश निधि जारी की गई। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए भी अनुबंध किया गया।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 08 Mar 2025 09:05 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ - फाइल फोटो ।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अगले पांच वर्षों में पांच हजार महिला समूहों की 50 हजार सदस्यों को रेशम उत्पादन एवं उद्योग से जोड़ा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थित में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन(एसआरएलएम) और रेशम विभाग के लिए इसके लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आधी आबादी सशक्त, समृद्ध व स्वावलंबी हो रही है। उनका, परिवार व समाज में मान-सम्मान बढ़ रहा है। वे आगे बढ़कर विकसित भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में अभूतपूर्व सहयोग दे रही हैं।

    30 लाख लखपति दीदी

    शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एसआरएलएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय सहायता, कौशल विकास व प्रशिक्षण देकर महिलाओं के हुनर को निखारा जा रहा है। प्रधानमंत्रीजी के विजन के अनुरूप प्रदेश में 30 लाख लखपति दीदी बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।

    उन्होंने समूह की पात्र सदस्यों को पीएम आवास योजना व सीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने और उन्होंने रेशम सखियों के लिए ड्रेसकोड निर्धारित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअली जुड़कर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि दीदियां अब किसी भी मामले में पीछे नहीं है।

    महिलाओं को वितरित किए ई-रिक्शा

    इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने समूहों की दीदीयों को ई-रिक्शा वितरित किए। उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सामुदायिक निवेश निधि में 111 करोड़ और आपदा निवारण निधि के 18 करोड़ रुपये जारी किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदीयों और विभिन्न क्षेत्रों में मिसाल कायम करने वाली महिलाओं काे सम्मानित किया गया।

    19 टेक होम राशन इकाइयों को 4.33 करोड़ रुपये का अनुदान दिया। बैंक क्रेडिट लिंकेज में 200 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। 1227 उत्पादक समूहों को 18.40 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई। दाे विद्युत सखियों को थर्मल प्रिंटर और दो बीसी सखियों को हैंड हेल्ड यंत्र प्रदान किए।

    इस दौरान आजीविका मिशन एवं और हंबल बी के बीच मधुमक्खी पालन के प्रोत्साहन को भी अनुबंध हुआ। कार्यक्रम को प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं रेशम विभाग बीएल मीणा, आयुक्त एवं सचिव ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी, मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दीपा रंजन ने भी संबोधित किया।