Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 09:21 PM (IST)

    Illegal plywood factory लखनऊ के चिनहट में एक अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

    Hero Image
    कर्मचारियों ने भी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। चिनहट के तिवारीगंज में स्थित आसाम प्लाईवुड फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उधर, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। तिवारीगंंज स्थित आसाम प्लाईवुड फैक्ट्री के स्टीम रूम से एकाएक धुआं और आग की लपटें निकलती देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग बेकाबू होते देख भागकर बाहर निकले और दमकल को सूचना दी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमघोंटू धुआं चारों ओर फैल गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं। कर्मचारी आनन फानन फैक्ट्री के आस पास से हटकर खुले स्थान पर पहुंचे। सूचना मिलते ही गोमतीनगर और इंदिरानगर फायर स्टेशन से कर्मचारी करीब पांच गाड़ियां लेकर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते काबू पा लिया गया था। आग स्टीम रूम में जहां प्लाई सुखाई जाती है। वहां, पर किन्हीं कारणों से लगी थी। फैक्ट्री की एनओसी नहीं थी और न ही उसमे अग्नि सुरक्षा के उपकरण लगे थे। फैक्ट्री मालिक को नोटिस देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

    गैराज समेत पांच दुकाने और दो ट्रकों में लगी आग : ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग नंबर आठ स्थित राजू आटो गैराज में शनिवार दोपहर एकाएक आग लग गई। देखते देखते पड़ोस स्थित पांच अन्य दुकानें और सड़क किनारे खड़े दो ट्रक भी चपेट में आने से जलने लगे। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीख पुकार कर रहे थे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने छह से सात गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

    आशियाना एलडीए कालोनी सेक्टर एफ मेंं रहने वाले राजेंद्र उर्फ राजू की ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर आठ में राजू आटो गैराज है। शनिवार दोपहर गैराज से एकाएक धुआं और आग की लपटें निकलती देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से पड़ोस स्थित मोहम्मद जुल्फिकार, जगदीश की कमानी ठीक करने की दुकान, रिजयार की बाइक रिपेयरिंग की दुकान, शकील की गैराज और जवाहर लाल लोहार की दुकान भी धू-धूंकर जलने लगीं।

    घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच सड़क किनारे दो ट्रक भी चपेट में आकर जलने लगे। आग की विकराल लपटें उठ रही थी। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। सरोजनीनगर, आलमबाग और पीजीआइ फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दोनों ट्रकों में लाखों का रुपये कीमत का माल भरा था। आग से ट्रकों में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।