Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के ऐशबाग में अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ताबड़तोड़ धमाकों से दहला इलाका

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 01:56 PM (IST)

    लखनऊ के ऐशबाग में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की दस गाड़ियां मौके पर हैं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

    Hero Image
    प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धाकर कर कर लिया।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। ऐशबाग में शुक्रवार सुबह प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धाकर कर कर लिया। पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया गया। सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे। खबर लिखे जाने तक फायर फाइटिंग का काम जारी थीं। करीब 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं।ऐशबाग में भारत धर्म कांटा के पास स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री से शुक्रवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलती  देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरों ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन से एफएसओ आरके यादव टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग विकराल देख हजरतगंज और आलमबाग से भी दमकल बुलाई गईं।

    फायर टीम ने चारों ओर से फैक्ट्री को घेर लिया और फायर फाइटिंग करने लगे। खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे थे। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कंट्रोल में है पड़ोस स्थित अन्य फैक्ट्रियों तक पहुंचने से बचा लिया गया है। दमकल कर्मी फायर फाइटिंग में लगे हैं। क्योंकि अंदर अभी आग धधक रही है। फैक्ट्री में ही गोदाम है। जिसमें भारी मात्रा में प्लाई रखी है।

    घरों से निकलकर बाहर आ गए लोगः अग्निकांड के दौरान चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। आस पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी। सुरक्षा के दृष्टिगत लोग घरों से निकलकर बाहर सड़क पर आ गए। जिससे उन्हें कुछ राहत मिली।

    न एनओसी न अग्नि सुरक्षा उपकरण ः प्राथमिक जांच में पता चला है कि फैक्ट्री मालिक भारत सिंह ने फायर विभाग से एनओसी नहीं ले रखी थी। बिना एनओसी के फैक्ट्री चल रही थी। वहीं, फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा से संबंधित कोई उपकरण थे। सीएफओ ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।