Fertilizer Crisis : केंद्र सरकार में रसायन-उर्वरक मंत्री नड़्डा से मिले शाही, खाद की समय से आपूर्ति की मांग
Fertilizer Crisis in UP कृषि मंत्री शाही ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के अनुसार भारत सरकार ने एक से 20 अगस्त के बीच उप्र के लिए 204 यूरिया उर्वरक रैक डिस्पैच की हैं इनमें से 190 यूरिया रैक पहुंच चुकी हैं और 14 रैक रास्ते में हैं जिनके अगले तीन से चार दिन में पहुंचने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में खाद के संकट को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है। उर्वरकों की आपूर्ति बनाए रखने व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ केंद्र सरकार के साथ समन्वय भी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिल्ली में केंद्रीय रसायन व उर्वरक जेपी नड्डा से मुलाकात कर उर्वरकों की मांग का प्रदेश का अनुरोध पत्र सौंपा।
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के किसानों को उनकी आवश्यकता और बोई गई फसल संस्तुति के अनुसार निरंतर आपूर्ति का आश्वासन दिया है। वहीं कृषि विभाग ने राज्य में खाद की उपलब्धता के आंकड़े जारी किए है। कहा गया है कि वर्तमान में 5.95 लाख टन यूरिया, 3.9 लाख टन डीएपी सहित पर्याप्त मात्रा में अन्य उर्वरक उपलब्ध हैं।
उप्र के लिए 204 यूरिया उर्वरक रैक डिस्पैच
कृषि मंत्री शाही ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के अनुसार भारत सरकार ने एक से 20 अगस्त के बीच उप्र के लिए 204 यूरिया उर्वरक रैक डिस्पैच की हैं, इनमें से 190 यूरिया रैक पहुंच चुकी हैं और 14 रैक रास्ते में हैं, जिनके अगले तीन से चार दिन में पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में किसानों के बीच प्रतिदिन खपत के हिसाब से गुरुवार को यूरिया की 11 रैक भेजी गई हैं। शुक्रवार को भी फिरोजाबाद, इटावा, बाराबंकी, गोंडा, एटा, बदायूं, अयोध्या, बस्ती, रामपुर, फतेहपुर, कानपुर, मैनपुरी, आजमगढ़, वाराणसी और मऊ के लिए 15 रैक यूरिया डिस्पैच की गई है। यह रैक भी दो से तीन दिन में आ जाएंगीं।
उर्वरक प्राप्त कर फसलों की रोपाई-टाप ड्रेसिंग करें
कृषि मंत्री शाही ने कहा कि प्रदेश को प्राप्त होने वाली उर्वरकों की बोरियों में एक ही नाम, जैसे भारत यूरिया अथवा भारत डीएपी के नाम से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। किसान, एक ही ब्रांड को प्राथमिकता न दें और बिना संशय के नजदीकी उर्वरक विक्रय केंद्र से उर्वरक प्राप्त कर फसलों की रोपाई-टाप ड्रेसिंग करें। उन्होंने अपील की है कि किसान आगामी फसलों के लिए उर्वरकों का क्रय कर भंडारण न करें, जिससे सभी किसानों के लिए आवश्यकता के अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।
खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा
दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा किया है। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यूरिया व डीएपी के साथ 3.01 लाख टन एनपीके की उपलब्धता है। सीमावर्ती जिलों में तस्करी रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है और जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई भी जारी है।
मंडलवार उर्वरक की उपलब्धता (22 अगस्त तक)
मंडल यूरिया - डीएपी एनपी
सहारनपुर 16,567 6,888 3,065
मेरठ 37,574 16,717 8,541
आगरा 45,435 31,360 21,174
अलीगढ़ 31,455 20,850 15,853
बरेली 42,541 20,326 27,989
मुरादाबाद 51,035 17,985 29,574
कानपुर 48,609 41,489 32,322
प्रयागराज 49,983 21,189 25,067
झांसी 27,528 25,684 16,312
चित्रकूट 24,204 10,638 3,746
वाराणसी 43,844 26,805 15,166
मीरजापुर 14,225 7,175 3,804
आजमगढ़ 35,354 24,002 8,970
गोरखपुर 32,880 25,828 15,604
बस्ती 15,343 10,272 4,544
गोंडा 16,729 19,926 8,959
लखनऊ 38,396 37,184 36,385
अयोध्या 24,285 27,349 24,266
कुल - 5,95,987 3,91,669 3,01,342

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।