Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-कानपुर रोड पर झपकी आने से खंभे में टकराई डीसीएम, चालक की दर्दनाक की मौत

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 10:25 PM (IST)

    शनिवार देर रात लखनऊ-कानपुर रोड पर बंथरा थाने के पास एक डीसीएम निर्माणाधीन ओवरब्रिज के खंभे से टकरा गई। चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है जो कानपुर देहात का निवासी था। पुलिस ने क्रेन की मदद से यातायात सामान्य कराया।

    Hero Image
    झपकी आने से खंभे से डीसीएम टकराने से चालक की मौत।

    संवाद सूत्र, बंथरा। लखनऊ-कानपुर रोड पर बंथरा थाने के पास शनिवार देर रात चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के खंभे में टकरा गई। केबिन में फंसकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    कानपुर देहात के गजनेर निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद इरफान डीसीएम चलाते थे। शनिवार की रात वह डीसीएम लखनऊ से कानपुर जा रहे थे।

    बंथरा थाने से करीब दो सौ मीटर पहले एनबीआरआई के पास उन्हें झपकी आने लगी। इस बीच अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। घटना में डीसीएम का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक उसी में फंस गया।

    घटना में इरफान की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार को सूचना दी है। वहीं, घटना के बाद कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा। क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कराया। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में शहर की गलियों का होगा सौंदर्यीकरण, पांच करोड़ की लागत से 60 दिन में पूरा होगा काम