Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी दिवस पर अवध शिल्पग्राम में होगा खादी फैशन शो, रितु बेरी और मनीष मल्होत्रा जैसे फैशन डिजाइनर होंगे शाम‍िल

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2020 02:43 PM (IST)

    Khadi fashion show in Lucknow आधुनिकता के इस युग में खादी को फैशनेबल रूप और रंगत देने के लिए देश के महशहूर फैशन डिजाइनरों को खादी से जोड़ा गया है। 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर अवध शिल्पग्राम में खादी फैशन शो का आयोजन होगा।

    Hero Image
    खादी के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे की मुहिम।

    लखनऊ, [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाया जाना है, जिसकी तैयारियां अलग-अलग विभागों ने शुरू कर दी हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने खादी फैशन शो कराने का फैसला किया है, जिसमें देश के कई प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि खादी के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे की मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधुनिकता के इस युग में खादी को फैशनेबल रूप और रंगत देने के लिए देश के महशहूर फैशन डिजाइनरों को खादी से जोड़ा गया है। 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर अवध शिल्पग्राम में खादी फैशन शो का आयोजन होगा। इसमें फैशन डिजाइनर रितु बेरी, रीना ढाका, मनीष मल्होत्रा, आस्मा हुसैन, रूना बनर्जी जैसे डिजाइनरों द्वारा तैयार खादी वस्त्रों को पहनकर मॉडल रैंप वॉक करते नजर आएंगे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 24 जनवरी से दो फरवरी तक खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

    कार्यक्रम में सोलर चरखों का वितरण होगा। इसके अलावा दोना-पत्तल मशीन भी बांटी जाएगी। प्रदेश में कुम्हारी कला को बढ़ावा देने के लिए कुम्हारी चाक और लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश की विशिष्ट इकाइयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवध शिल्पग्राम में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के 75 स्टॉल भी लगेंगे। इसमें सभी जिलों की खास पहचान रखने वाले उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखे जाएंगे।