यूपी में बनेगा एक और लिंक एक्सप्रेसवे, Ganga Expressway से होगा कनेक्ट; इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी जिसकी लंबाई 90.83 किलोमीटर होगी और लागत 7488.74 करोड़ रुपये आएगी। यह एक्सप्रेसवे इटावा से शुरू होकर फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई तक जाएगा जो आगरा-लखनऊ और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। इसके बनने से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा और व्यापार को गति मिलेगी। भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार ने 1100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में एक और लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। 90.83 किलोमीटर लंबे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके निर्माण पर 7,488.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
छह लेन का फील्ड नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे इटावा के ताखा में स्थित कुदरैल गांव से शुरू होकर फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के सवाइजपुर तक जाएगा। साथ ही आगरा-लखनऊ और गंगा एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा। जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन में विकसित किया जा सकेगा।
इसके निर्माण के बाद मेरठ, प्रगायराज के रास्ते आने वाले लोगों के लिए आगरा और राजस्थान का सफर आसान होगा। साथ ही फर्रुखाबाद में स्थित बाबा नीम करौरी धाम और विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा इसके निर्माण के लिए जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों में एक हजार से ज्यादा किसानों की लगभग 125 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 1,100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फर्रुखाबाद के लोगों ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान इस लिंक एक्सप्रेसवे की मांग की थी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का भी निर्माण किया जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे पर चार दीर्घ सेतु, 25 लघु सेतु, दो रेलवे ओवर ब्रिज, एक फ्लाई ओवर व 65 अंडरपास बनाए जाएंगे।
लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में किया जाएगा। पहले पैकेज में इटावा के कुदरैल गांव से नीम करौरी धाम के पास स्थित गांव नदौरा तक 50 किलोमीटर का निर्माण होगा। दूसरे पैकेज में ग्राम नदौरा से गंगा एक्सप्रेसवे पर सवाइजपुर ग्राम हरदोई तक 40.83 किलोमीटर की लंबाई में निर्माण किया जाएगा।
120 मीटर चौड़े लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की लागत 6258.90 करोड़ रुपये आएगी, जबकि भूमि अधिग्रहण पर 1,100 करोड़ रुपये, बिजली पर 3.82 करोड़ रुपये व पर्यावरण संतुलन की लागत एक करोड़ एक लाख 81 हजार रुपये आएगी। इसकी डिजाइन 100 मिलियन स्टैंडर्ड एक्सल (एमएसए) के अनुरूप तैयार की गई है। इसके चलते यह भारी वाहनों का बोझ भी आसानी के साथ उठा सकेगा।
इन जिलों को मिलेगी रफ्तार
लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने के बाद इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर के लोगों को सर्वाधिक लाभ होगा। साथ ही जरदोजी के कार्य के लिए प्रसिद्ध फर्रुखाबाद और संबंधित जिलों के व्यापार को गति मिलेगी।
यहां पर बनेगा इंटरचेंज
इटावा में कुदरैल (आगरा-लखनऊ व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जंक्शन), मैनपुरी में सराय मांडू (अलीगंज-कानपुर जीटी रोड), फर्रुखाबाद में कान्हेपुर (बद्दूपुर-मोहब्बतपुर बेवर रोड), दासपुर (नीम करौली मार्ग), बाबरपुर (फर्रुखाबाद-अलीगंज मार्ग) व गाजीपुर (सुलतानपुर-कुआरी रोड) के साथ हरदोई में तिमिरपुर (गंगा एक्सप्रेसवे) पर इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।