Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिम्‍मत को सलाम: अपनी भैंस को बचाने के लिए बाघ से भिड़ा बुजुर्ग किसान, डंडे बरसाकर भगाया, देखते रहे ग्रामीण

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 09:07 AM (IST)

    बाघ ने एक भैंस पर हमला किया तो भैंस मालिक 57 वर्षीय जग्गा सिंह उससे भिड़ गए। भैंस को बचाने के लिए जग्गा सिंह ने बाघ पर खूब डंडे बरसाए उनकी हिम्मत के आगे बाघ भागने पर मजबूर हो गया। जिस भैंस पर बाघ ने हमला कर निवाला बनाया उसका दूध बेचकर ही जग्गा सिंह की रोजी-रोटी चलती थी। वहीं गांव वाले बस देखते रहे।

    Hero Image
    लाठी लेकर खड़े जग्गा सिंह की हिम्‍मत को लोगों सराहा। जागरण

     संवादसूत्र, खैरटिया। दुधवा नेशनल पार्क से सटे खजुरिया क्षेत्र में बाघ ने कई दिनों से दहशत फैला रखी है। शुक्रवार दोपहर बाघ ने एक भैंस पर हमला किया तो भैंस मालिक 57 वर्षीय जग्गा सिंह उससे भिड़ गए। भैंस को बचाने के लिए जग्गा सिंह ने बाघ पर खूब डंडे बरसाए, उनकी हिम्मत के आगे बाघ भागने पर मजबूर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस भैंस पर बाघ ने हमला कर निवाला बनाया, उसका दूध बेचकर ही जग्गा सिंह की रोजी-रोटी चलती थी। भैंस पर बाघ का हमला हुआ तो वह अपनी जान बचाने की बजाए भैंस की जान बचाने का प्रयास करने लगे। घटना के समय खेतों में काम रहे किसानों में भगदड़ मच गई।

    इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग का बड़ा फैसला, काम न करने वाले संविदाकर्मी 15 दिन के अंदर हो जाएंगे बेरोजगार

    बाघ जब मौके से भाग गया तो लोग जग्गा सिंह के पास पहुंचे। बाघ के हमले में भैंस की मौत के बाद जग्गा सिंह की आंखों से आंसू निकल पड़े। जग्गा को मलाल था कि बाघ के हमले में उसकी भैंस की मौत हो गई। घटना के बाद वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र चौधरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

    उन्होंने बताया कि भैंस स्वामी को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा। घटनास्थल पर कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पिंजरे लगाए जाने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। फिलहाल पूर्व के लगाए गए कैमरों में बाघ की कोई भी लोकेशन नहीं मिली है।

    comedy show banner
    comedy show banner