UP Police : पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी गई विदाई, डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रदान किया गया स्मृति चिन्ह
Farewell To Former DGP Prashant Kumar प्रशांत कुमार ने संबोधन के दौरान सेवाकाल के अनुभव एवं संस्मरण साझा करते हुये अपने माता-पिता भाई-बहन तथा पत्नी व बच्चों को धन्यवाद दिया। जिन्होने यहां तक की यात्रा में सहयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल के मुखिया के तौर पर कार्य करना बहुत गर्व की बात रही।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के 31 मई को सेवानिवृत्त होने के परिपेक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित किया। विभाग के प्रति दीर्घकालिक समर्पण, अनुकरणीय नेतृत्व एवं बहुमूल्य योगदान के लिये स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक/चेयरमैन यूपीएसएसएससी एसएन साबत और सेवानिवृत्त अपर पुलिस महानिदेशक/राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य बृज भूषण ने प्रशांत कुमार के सेवाकाल के दौरान कार्यों को सराहा और उनके साथ अपने कार्यकाल के संस्मरण को साझा करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रशांत कुमार ने संबोधन के दौरान सेवाकाल के अनुभव एवं संस्मरण साझा करते हुये अपने माता-पिता, भाई-बहन तथा पत्नी व बच्चों को धन्यवाद दिया। जिन्होने यहां तक की यात्रा में सहयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल के मुखिया के तौर पर कार्य करना बहुत गर्व की बात रही। सेवाकाल के दौरान अपने अधीनस्थों का जो सहयोग प्राप्त हुआ उससे सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूर्ण करने में सफल रहा। पुलिस बल द्वारा मिले भरपूर स्नेह और सहयोग के लिये पूरे पुलिस बल का तहेदिल से धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि इतने बड़े पुलिस बल के मुखिया के तौर पर जो निर्णय लिये जाते हैं उसमें पुलिस बल की भलाई, जनता की भलाई एवं शासन की नीतियों का समावेश होता है। इन सभी चीजों का समावेश करते हुए जिस तरीके से प्रशांत कुमार जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस का संचालन किया, वह अद्वितीय रहा।
पुलिस महानिदेशक ने उप्र पुलिस परिवार की तरफ से प्रशांत कुमार एवं उनके परिवार के उज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके साथ यह आशा की गई कि प्रशांत कुमार के अनुकरणीय सेवाभाव, नेतृत्व एवं कर्तव्य निष्ठा हम सभी के लिये प्रेरणा श्रोत रहेगा एवं विस्तृत अनुभवों का लाभ हमें जरूर मिलता रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।