Kapil Dev : प्रख्यात क्रिकेटर कपिल देव ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, बताया टीम वर्क से हुई बेहतर
Famous Cricketer Kapil Dev in Lucknow प्रख्यात क्रिकेटर और महान कप्तान कपिल देव ने उत्तर प्रदेश के बदले स्वरूप को जमकर सराहा। उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से मुलाकात की। खिलाड़ियों को अंग्रेजी भाषा में बेहतर न होने का दबाव न लेने की सीख भी दी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : Kapil Dev भारतीय क्रिकेट टीम को क्रिकेट विश्व कप में पहली बार चैंपियन बनवाने वाले कप्तान कपिल देव शुक्रवार को लखनऊ में थे। 1983 क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने उत्तर प्रदेश की बदली कानून-व्यवस्था की प्रशंसा करने के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से भी भेंट की।
कपिल देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का ऐसा नाम पहले नहीं था। मैं नहीं, आज हर कोई कह रहा है कि यहां की कानून-व्यवस्था उत्कृष्ट है। इसके लिए उप्र पुलिस के टीमवर्क की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय टीम का कप्तान जरूर था पर अगर पूरी टीम बेहतर नहीं खेलती तो हम विश्वकप कभी नहीं जीत पाते। ऐसे ही उप्र पुलिस के वर्तमान अधिकारियों का योगदान 20 वर्ष बाद याद किया जाएगा। यह भी बोले कि यूपी 112 जैसा सिस्टम पूरे देश में होना चाहिए।
डीजीपी मुख्यालय में कपिल देव ने उप्र पुलिस के खिलाड़ियों से खुलकर अपने अनुभव साझा किए और उनके सवालों के जवाब दिए। खिलाड़ियों को बिना परिणाम की चिंता किए डटकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कहा, मैदान में अपने खेल का आनंद लेने के लिए उतरिये। पूरे प्रसन्न मन से खेलिये। खेल के साथ-साथ अपने ज्ञान को जरूर बढ़ाइये क्योंकि वह पूरी उम्र काम आएगा। खिलाड़ियों को अंग्रेजी भाषा में बेहतर न होने का दबाव न लेने की सीख भी दी।
उन्होंने कहा कि पूर्ण मनोयोग से अपने खेल व अभ्यास पर केंद्रित रहें। मेहनत का परिणाम मैदान में जरूर मिलेगा। एक सवाल पर कपिल ने कहा कि प्रदर्शन खराब होने पर खिलाड़ी को पूरा ध्यान अपने अभ्यास पर केंद्रित करना चाहिए। यह भी बताया कि बतौर कप्तान वह खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ समय बिताने व उसका मनोबल बढ़ाने पर अधिक जोर देते थे जिससे शून्य बनाने वाला खिलाड़ी अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सके। शतक बनाने वाले खिलाड़ी के साथ तो सब होते हैं।
विश्व कप 1983 में 175 रनों की नाबाद पारी को लेकर किए गए प्रश्न पर कपिल ने कहा कि 40 वर्ष पहले उस क्षण क्या हुआ था, वह वास्तव में याद नहीं। हंसते हुए कहा कि एक एक्सीडेंट के बाद बचकर निकल गए। कपिल ने उप्र पुलिस के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कपिल देव को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया।
अभी वैभव सूर्यवंशी को दें समय
कपिल देव ने 14 वर्षीय उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को अभी समय और देने की आवयकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि वह काफी प्रतिभाशाली है, लेकिन उसके ऊपर अनावश्यक दबाव न डालें। बीसीसीआई वैभव को स्थापित होने के लिए पूरा समय दे। बिहार के समस्तीपुर के बाएं हाथ के बलेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से खेलते हुए जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था। यह भारतीय बल्लेबाज का आईपीएल का सबसे तेज शतक था। वैभव 14 वर्ष और 32 दिन की उम्र में टी 20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।