Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असली व नकली दोनों दवाओं पर एक ही तरह की जानकारी, आगरा से बरामद बैच नंबर-क्यू आर कोड की दवाइयां मंगाई जा रहीं वापस

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    आगरा में मिली नकली दवाओं पर असली दवाओं जैसे बैच नंबर और क्यूआर कोड पाए गए हैं। स्कैन करने पर असली कंपनी की जानकारी मिलती है पर कंपनियों ने इसे नकली बताया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) दवाओं को वापस मंगा रहा है। एलर्जी और ब्लड प्रेशर की दवाओं की बाजार में अधिक मांग है इसलिए नकली दवाएं बेची जा रही हैं।

    Hero Image
    औषधि विभाग की छापोमारी के दौरान पकड़ी नकली दवाएं। फाइल

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। आगरा से बरामद नकली दवाओं पर जो बैच नंबर और क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड मिले हैं, वही असली दवाओं पर भी हैं। इन क्यूआर कोड को स्कैन करने पर असली दवा कंपनी की जानकारी सामने आ रही है लेकिन कंपनियों का कहना है कि इसे एआई (आर्टफिशियल इंटेलिजेंस) से कापी किया गया है, दवाएं हमारी नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) इन्हीं के आधार पर पूरे प्रदेश में दवाओं को वापस मंगा रहा रहा है। इन सभी के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके अलावा दवा कंपनी और दवा एजेंसियों से जारी हुए ईवे (इलेक्ट्रॉनिक वे) बिल, जीएसटी, बिक्री व भंडारण का रिकार्ड भी चेक किया जा रहा है।

    दो बड़ी नामी कंपनियां बनाती हैं बीपी की दवाएं

    आगरा से बरामद एलर्जी व ब्लड प्रेशर की दवाएं दो बड़ी नामी कंपनियां बनाती हैं। इनकी बाजार में सबसे ज्यादा मांग हैं। एक दवा व्यवसायी के अनुसार एलर्जी की दवाएं कई कंपनियां बनाती हैं लेकिन जो दवा आगरा से बरामद हुई है, वह सबसे अधिक दाम में बिकती है। अन्य दवाएं उससे चौथाई दाम पर मिल जाती हैं। इसीलिए महंगी दवा को ही नकली बनाकर बाजार में उतार दिया गया।

    असली कंपनी की तरह का बैच नंबर और क्यूआर कोड होने के कारण उसे बाजार में बेचने में भी दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि इसमें अतिरिक्त छूट दी गई। अधिक लाभ कमाने के लिए दवा दुकानदारों ने भी उसे खरीद लिया। इसी के चलते अब बैच और क्यूआर कोड की दवाओं को वापस लिया जा रहा है।

    एक सप्ताह में आ जाएगी दवाओं की जांच रिपोर्ट

    आगरा से पकड़ी गई दवाओं के 30 नमूने जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ भेजे गए हैं। इनकी जांच के लिए फार्मा कंपनियों से दवाओं के निर्माण के मानक मंगाए गए थे। नमूनों की जांच इन्हीं मानकों के आधार पर की जाएगी। इससे दवा के नकली या असली या फिर घटिया गुणवत्ता का होने का पता चल जाएगा।

    औषधि नियंत्रक शशि मोहन गुप्ता का कहना है कि नमूनों की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जाएगी। इसके बाद कार्रवाई की दिशा तय होगी। अभी सिर्फ बाजार में पहुंच चुकीं दवाओं के निर्माण, भंडारण और खरीद के साक्ष्य इकट्ठा करने के साथ ही उन्हें वापस मंगाकर सील किया जा रहा है।