Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: अलाया अपार्टमेंट का आरोपित बिल्डर फहद यजदानी सवा करोड़ की ठगी में नैनीताल से दबोचा गया

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 10:17 AM (IST)

    Lucknow News लखनऊ में वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट ढहने के चलते तीन लोगों की मौत हुई थी जबक‍ि 12 लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे। इस हादसे के मुख्‍य आरोप‍ित बिल्डर फहद यजदानी को ठगी के मामले में हजरतगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने नैनीताल से धर दबोचा है। यजदानी पर सवा करोड़ की ठगी का आरोप है।

    Hero Image
    Lucknow News: अलाया अपार्टमेंट का आरोपित बिल्डर फहद यजदानी नैनीताल से दबोचा गया

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। हजरतगंज वजीरहसन रोड स्थित भ्रष्टाचार की इमारत अलाया अपार्टमेंट ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हुए थे। हादसे के मुख्य आरोपित बिल्डर फहद यजदानी को ठगी के मामले में हजरतगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने उत्तराखंड के नैनीताल भवाली से गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फहद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। देर शाम पुलिस उसे लेकर हजरतगंज पहुंची जहां से उसे जेल भेज दिया गया। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपित फहद यजदानी ने प्राग नारायण रोड और महानगर स्थित अपार्टमेंट में फ्लैट दिलाने के नाम पर क्रिकेटर रविकांत और राकेश से करीब सवा करोड़ रुपये लिए थे। तय समय के बाद भी उसे फ्लैट नहीं दिए थे।

    अपार्टमेंट भी मानक के विपरीत था। उसका ध्वस्तिकरण कराया गया था। इसके अलावा कई अन्य मामले भी फहद पर दर्ज थे। फहद ने अलाया अपार्टमेंट मामले में न्यायालय से सर्शत स्टे ले रखा था। भवाली में फहद रो हाउस बनवा रहा था। बीती, 24 जनवरी को एकाएक अलाया अपार्टमेंट ढह गया था।

    जिससे उसमें रहने वाले तमाम लोग दब गए थे। तीन की मौत हो गई थी और 12 घायल हुए थे। अपार्टमेंट मानक के विपरीत घटिया निर्माण सामग्री से बनाया गया था। हादसे से पूर्व वहां पर बिल्डर उसके घरवाले और पार्टनर बेसमेंट में खुदाई करा रहे थे। जिसके कारण खंभे कमजोर हो गए और वह भरभरा कर ढह गया था।

    अंडर-19 के भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं रविकांत

    पीड़ित रविकांत अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और डालीगंज के रहने वाले हैं। वर्ष 2020 में अलाया हेरिटेज अपार्टमेंट प्रोजेक्ट की स्कीम में उन्होंने फ्लैट बुक कराया था। जिसका 71 लाख रुपये का भुगतान चेक से किया था। 2022 में लविप्रा ने अपार्टमेंट को अवैध बताते हुए ध्वस्त करा दिया था।