Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के ल‍िए नहीं लगानी पड़ेगी दौड़, अब घर बैठे ऐसे बनवाएं लर्न‍िंग डीएल

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 12:09 PM (IST)

    यूपी में अब 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक परिवहन विभाग की सारथी वेबसाइट पर लर्निंग लाइसेंस का आवेदन कर सकेंगे। वहीं एसी इलेक्ट्रिक बसों में 15 जनवरी से दिव्यांग यात्री निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। सिटी ट्रांसपोर्ट की मंडलायुक्त कार्यालय में हुई बोर्ड बैठक यह निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    परिवहन विभाग ने आधार प्रमाण से लर्निंग लाइसेंस जारी करने को स्वीकृति दे दी है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। वाहन चलाने के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन अब गुरुवार से घर बैठे हो सकेगा। अब 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक परिवहन विभाग की सारथी वेबसाइट पर लर्निंग लाइसेंस का आवेदन कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने आधार प्रमाण से लर्निंग लाइसेंस जारी करने को स्वीकृति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग ने इससे पहले बाराबंकी में घर बैठे आनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने की योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि आवेदक को परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल को खोलना होगा। अप्लीकेशन पेज पर उनको एलएल लाइसेंस का विकल्प चुनना होगा। यहां वह अपना आधार कार्ड में दर्ज नाम, पिता व माता का नाम, पता व जन्मतिथि और मोबाइल नंबर की जानकारी फीड करेंगे। साथ ही शैक्षिक प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र को स्वप्रमाणित करते हुए उनको भी अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद आवेदक को अपनी तय फीस आनलाइन जमा करना होगा।

    आवेदन के बाद आवेदक को सड़क सुरक्षा का ट्यूटोरियल विकल्प में आवश्यक जानकारी भरने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आनलाइन टेस्ट से गुजरते हुए एक घंटे बाद उसका परिणाम आने के बाद सफल आवेदक आनलाइन लर्निंग डीएल का प्रिंट निकाल सकेंगे। यदि आवेदक टेस्ट में असफल हो गया तो उसे दोबारा आवेदन करना होगा। वहीं टाइम स्लाट लेकर इस समय आरटीओ में जाकर लर्निंग लाइसेंस बनाने की वर्तमान व्यवस्था जारी रहेगी। आवेदक इस विकल्प को भी चुन सकते हैं।

    ई-बस में 15 से निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे दिव्यांग यात्री : एसी इलेक्ट्रिक बसों में 15 जनवरी से दिव्यांग यात्री निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। सिटी ट्रांसपोर्ट की मंडलायुक्त कार्यालय में हुई बोर्ड बैठक यह निर्णय लिया गया है। मंडलायुक्त रंजन कुमार ने दिव्यांग यात्रियों के अलावा  संसद सदस्य,उत्तर प्रदेश विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य, सूचना निदेशालय के मान्यता प्राप्त पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, सरकार द्वारा सम्मानित बेसिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षक कर्मचारी, लोकतंत्र रक्षक सेनानी निश्शुल्क यात्रा के लिए अनुमन्य होंगे। बोर्ड बैठक में संविदा चालक-परिचालकों के पारिश्रमिक वेतन में छह फीसदी की वृद्धि की मंजूरी भी मिली है। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि जल्द ही इसका आदेश जारी होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner