Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ जिला जज बिल्डिंग के शौचालय में विस्फोट से अफरातफरी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 09:18 PM (IST)

    लखनऊ कचहरी परिसर स्थित जिला जज बिल्डिंग के प्रथम तल पर बुधवार शाम करीब चार बजे शौचालय में तेज विस्फोट से हड़कंप मच गया।

    लखनऊ जिला जज बिल्डिंग के शौचालय में विस्फोट से अफरातफरी

    लखनऊ (जेएनएन)। कचहरी परिसर स्थित जिला जज बिल्डिंग के प्रथम तल पर बुधवार शाम करीब चार बजे शौचालय में तेज विस्फोट से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कचहरी परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की गई। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में शौचालय में किसी विस्फोटक के होने की पुष्टि नहीं हुई है। बम निरोधक दस्ते की जांच में भी मौके से किसी भी प्रकार के विस्फोटक के अवशेष नहीं मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाका शौचालय के बाथरूम में लगे सिस्टर्न में हुआ था। सिस्टर्न पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने सिस्टर्न में विस्फोटक पदार्थ रख दिया था, जिससे धमाका हुआ। एसएसपी का कहना है कि शौचालय में किसी प्रकार का एक्सप्लोसिव नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिस्टर्न में गैस बनने से धमाका हुआ था। शौचालय से बरामद अवशेष को परीक्षण के लिए आगरा फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। छानबीन के दौरान बाथरूम में बीयर की कई केन व बोतलें भी मिली हैं। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि किसी ने बीयर की केन सिस्टर्न में छिपाकर रखी थी, जिसमें गैस बनने से विस्फोट हुआ है।