UP News: लखनऊ के बेहटा में फिर विस्फोट, जमीन में दबाए गए विस्फोटक में हुआ धमाका
लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेहटा गांव में सुबह छह बजे एक ज़ोरदार धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार छापेमारी में ज़ब्त किए गए पटाखों को लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में दबाकर नष्ट किया गया था। सुबह उसी गड्ढे में विस्फोट हो गया। घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कुर्सी रोड के बेहटा गांव में बुधवार सुबह छह बजे भयंकर विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान मिले पटाखों को जब्त कर उन्हें करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में दबाकर नष्ट कराया गया था। सुबह इसी में विस्फोट हुआ है। घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं है।
रविवार की दोपहर 11:30 बजे बेहटा में अवैध पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण विस्फोट हुआ था। इसमें पटाखा फैक्ट्री के संचालक आलम के मकान की दीवारें, छत उड़ गई थी। आलम और उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे। धमाके से आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
रविवार की शाम ही बेहटा में दूसरी जगह विस्फोट हुआ। इसमें एक गाय की मौत हुई और एक भैंस जख्मी हो गई थी।पुलिस ने गांव में छापेमारी कर कई किलो निर्मित और अर्धनिर्मित पटाखे, बारूद जब्त किया। इसे आसपास के तालाब में फेंका और जमीन में दबाकर नष्ट कराया।
बुधवार की सुबह जमीन में दबाए गए पटाखों में हुए धमाके से बेहटा फिर दहल गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। विस्फोट की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। बम निरोधक दस्ता और फारेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही हैं। अभी तक घटना को लेकर किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।