Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता जरूरी, एक्सपर्ट ने दिए वरिष्ठों के लिए सुझाव

    उदासीनता झेल रहे बुजुर्गों के लिए सरकारी योजनाएं नियम-कानून के बारे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम कर रही संस्था हेल्पेज इंडिया के निदेशक एवं राज्य प्रमुख एके सिंह ने जानकारी दी।

    By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Sun, 12 May 2019 07:44 AM (IST)
    बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता जरूरी, एक्सपर्ट ने दिए वरिष्ठों के लिए सुझाव

    लखनऊ, जेएनएन। बुजुर्ग न केवल परिवार का, बल्कि समाज का भी अहम हिस्सा हैं। मगर, रिटायरमेंट के बाद अक्सर उनके प्रति उदासीनता देखने को मिलती है। फिर चाहे परिवार हो, समाज, सरकारी या गैरसरकारी विभाग। कभी पेंशन को लेकर, तो कभी स्वास्थ्य लाभ के लिए बुजुर्ग भटकते दिखाई देते हैं। वहीं, कुछ असंवेदनशील परिवार भी हैं, जो उनको घर से निष्कासित करने में जरा भी गुरेज नहीं करते। ऐसे में, वरिष्ठ नागरिक खुद को असहाय समझने लगते हैं। मगर, उनके लिए ऐसी बहुत सी सरकारी योजनाएं, नियम-कानून हैं, जिनके बारे में वे जानते ही नहीं हैं। ऐसी बहुत सी जानकारी बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम कर रही संस्था हेल्पेज इंडिया के निदेशक एवं राज्य प्रमुख एके सिंह ने दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल : पेंशन की सही स्केल नहीं मिल रही है, क्या करें। (मृत्युंजय त्रिपाठी, राजाजीपुरम)

    जवाब : यदि विभागीय पेंशन का मामला है, तो जितनी भी लिखा-पढ़ी की गई है, उससे संबंधित सभी कागजात देखने के बाद ही इसका समाधान होगा। इसके लिए आप हमारे टोल फ्री नंबर 1800801253 व 8004941253 पर संपर्क कर सकते हैं।

    सवाल : मेरे पिताजी की उम्र 62 वर्ष है। वह बीमार भी रहते हैं। इसका समाधान बताएं। (संदीप, गोंडा)

    जवाब : स्वास्थ्य के लिए, सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये का ट्रीटमेंट के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है, जोकि बीपीएल कार्ड धारकों के लिए है। यह क्रम से चलता है। इनकी गणना 2001 से हुई थी, उनके नंबर वेबसाइट पर जेनरेट हो चुके हैं, जिनके नहीं हुए हैं वे 18001801253 पर अपनी डिटेल बताकर भी जानकारी ले सकते हैं। आप गोंडा में भी इलाज करा सकते हैं।

    सवाल : मैं 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक हूं। मेरा सवाल हेल्पेज इंडिया संस्था से है कि वह वरिष्ठों के लिए क्या कर रही है। ( एनएल अग्रवाल, मानस विहार, इंदिरानगर) 

    जवाब : हेल्पेज इंडिया वरिष्ठजनों को एक एडवांटेज कार्ड उपलब्ध कराता है, जिसे दिखाकर रोगियों को दवाओं में छूट मिलती है। इसके अलावा आप हमारे टोल फ्री नंबर से कोई भी जानकारी ले सकते हैं।

    सवाल : मैं 64 वर्ष का हूं, दो साल पहले मुङो वृद्धावस्था फार्म मिला था। उसे भरने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा। (कालीचरण, हरदोई) 

    जवाब : आपकी समस्या का समाधान समाज कल्याण विभाग से जानकारी लेकर हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

    सवाल : मैं वरिष्ठ नागरिक नहीं हूं, पर वरिष्ठों के लिए जानकारी चाहता हूं कि इनके भरण-पोषण की क्या व्यवस्था है। (कमलेश कुमार वर्मा, लखीमपुर खीरी) 

    जवाब : वरिष्ठों के भरण-पोषण के लिए सरकारी की ओर से वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है। इसका लाभ वृद्धजन उठा सकते हैं। बशर्ते कि वे पात्रता रखते हों।

    सवाल : मेरी उम्र 85 वर्ष है। मुङो आज तक कोई भी सुविधा नहीं मिली। (गुलाम नबी, रायबरेली) 

    जवाब : समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

    सवाल : वरिष्ठजन अपना टाइम पास कैसे करें। (मानवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बहराइच) 

    जवाब : अपनी उम्र के वरिष्ठों को एकत्रित कर एक वरिष्ठ नागरिक संगठन बनाइए और समय-समय पर एकत्रित होकर चर्चा कीजिए और जिंदगी का आनंद लीजिए।

    सवाल : मैं रेडियो पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद से रिटायर्ड हूं। विभाग में प्रतिवेदन देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। (आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, आलमनगर) 

    जवाब : आप अपने कागजात की एक कापी हमारे हेल्पेज इंडिया पते पर प्रेषित करिए। हम जरूर मदद करेंगे।

    वरिष्ठों के लिए सुझाव

    • तनाव को कम करने का फामरूला है- प्रेशर/ एरिया, यह दो रास्ते हैं। या तो प्रेशर यानी तनाव जो स्वत: लेते हैं उसे कम करिये या अपना एरिया यानी दायरा बढ़ाएं। तभी बुजुर्ग तनावरहित होंगे
    • आपस में संवाद, मेलजोल का रास्ता अपनाएं। जहां ऐसे बुजुर्ग रहते हैं उस एरिया में एक संगठन बनाएं
    • घर से निकलना बंद न करें
    • खानपान, व्यायाम का ध्यान रखें
    • नये लोगों से मिलते रहें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप