Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंची दीवारों पर छिपकली की तरह चढ़ने में एक्सपर्ट, यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किए इलाके के अजीबोगरीब डकैत

    Updated: Thu, 02 May 2024 12:13 AM (IST)

    गुडंबा इलाके के एक घर में 24 तारीख की रात बदमाशों ने 14 फीट ऊंची दीवार फांदकर डकैती डाली। घटना में पांच लोग शामिल थे जिन्हें गुडंबा पुलिस ने डकैती की धारा बढ़ाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही माल भी बरामद किया है। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बुधवार को डकैती का राजफाश किया। पढ़िए पूरा मामला-

    Hero Image
    गुडंबा में डकैती के आरोप में पकड़े गए आरोपित और बरामद सामान। पुलिस

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गुडंबा इलाके के एक घर में 24 तारीख की रात बदमाशों ने 14 फीट ऊंची दीवार फांदकर डकैती डाली। घटना में पांच लोग शामिल थे, जिन्हें गुडंबा पुलिस ने डकैती की धारा बढ़ाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही माल भी बरामद किया है। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बुधवार को डकैती का राजफाश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    डीसीपी ने बताया कि डकैती की घटना युसूफ खान उर्फ मोहम्मद आलम निवासी केशव नगर, कौशल कुमार सिंह निवासी हाजीपुर कुर्सी, नुरूल निवासी पैकरामऊ, सैफ निवासी सूहीपुर, हलीम निवासी पैकरामऊ व एक अन्य ने अंजाम दी थी। 

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मानव श्रृंखला बनाकर 14 मीटर ऊंची दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए थे। तमंचा के बल पर घटना की थी। उन्होंने बताया कि वे संपत्ति संबंधी अपराध करते हैं। 

    गिरोह का सरगना युसूफ खान उर्फ मोहम्मद आलम है। उसका सहयोगी कौशल कुमार सिंह है। वारदात के दिन सैफ, नुरूल व हलीम बाइक से शहर के बाहर बने घरों की रेकी कर चिह्नित करते हैं। इसके बाद गिरोह के सदस्य मिलकर घटना अंजाम देते हैं। 

    सैफ, नुरूल व हलीम ऊंचे घरों पर मानव श्रृंखला बनाकर चढ़ने एक्सपर्ट हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार व बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद की गई हैं।

    घर में घुसते ही तमंचा लगाकर करते हैं लूट

    आरोपियों ने बताया घर में घुसते ही तमंचे से धमकाकर जेवरात व नकदी लूट लेते हैं। जबकि बाहर के गेट पर सरगना मौजूद रहता है। बताया यह प्लानिंग रहती है कि छोटी सीटी बजाउंगा पास में खड़ी गाड़ी घटनास्थल से नजदीक लेकर कौशल आ जाएगा। जबकि फरार आरोपी भूपेंद्र आसपास नजर रखता था। लूट की वारदात अंजाम देकर आरोपी रसूलपुर जंगल के रास्ते से छठा मील की तरफ भाग गए थे। कार भूपेंद्र की है।