Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुर्वेद से कोरोना मरीजों को ठीक करने का दावा, वेबिनार में विशेषज्ञों ने किया दावा

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2020 07:24 AM (IST)

    केजीएमयू में भी आयुर्वेद पद्धति से होगा कोरोना का इलाज आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयुर्वेद से कोरोना मरीजों को ठीक करने का दावा, वेबिनार में विशेषज्ञों ने किया दावा

    लखनऊ, जेएनएन। केजीएमयू में रविवार की देर शाम कोरोना के खिलाफ जंग पर आधारित राष्ट्रीय वेबिनार में आयुर्वेद से कोरोना मरीजों को ठीक करने का विशेषज्ञों ने दावा किया। दिल्ली स्थित चौधरी ब्रह्मप्रकाश चरक आयुर्वेदिक संस्थान के निदेशक व प्रिंसिपल डॉ. विदुला गुज्जरवार ने कहा कि सरकार के सहयोग से संस्थान में 114 कोरोना मरीजों को आयुर्वेद दवाओं से इलाज मुहैया कराया जा रहा है। अब तक आयुर्वेद की दवाओं से 14 मरीजों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त कर घर भेजा जा चुका है। शंसमनी वटी, नागरादि कषाय व आमलकी चूर्ण समेत अन्य दवाएं कोरोना के इलाज में रामबाण साबित हो रही हैं। इस दौरान अन्य विशेषज्ञों ने भी अपनी राय रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजीएमयू में आयुर्वेद पद्धति से होगा इलाज 

    अब केजीएमयू में भी आयुर्वेद पद्धति से कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने इसके लिए केजीएमयू को गाइडलाइन जारी कर दी है। कुलपति डॉ. एमएलबी आरोग्य भारती की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार के दौरान यह बात बताई। इसमें में देश भर के विभिन्न पद्धति के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के इलाज पर अपने विचार रखे। भट्ट ने कहा कि एथिकल कमेटी की मंजूरी मिलते ही आयुर्वेद से मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। प्रदेश भर में 26 प्रयोगशाला में कोरोना की जांच की जा रही है। इसमें आरटीपीसीआर टेक्निक एवं अन्य  विधियों के प्रयोग से 12 घंटे में रिपोर्ट दी जा रही है। 

    मोबाइल पर मरीजों को इलाज

    केजीएमयू में अब मरीजों के लिए डिजिटल ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत मरीजों के मोबाइल पर इलाज मुहैया कराया जाएगा। टेलीमेडिसिन विभाग की ओर से एक टेलीफोन एक्सचेंज बनाया गया है। फोनलाइन नंबर 0522-2258880 जारी किया गया है। इस पर कॉल करने के बाद संबंधित विशेषज्ञ से मरीज की बातचीत कराई जाएगी और डॉक्टर परामर्श देंगे। टेलीमेडिसिन विभाग की इंचार्ज डॉ शीतल वर्मा ने बताया कि यह लैंडलाइन नंबर एक एक्सचेंज से जुड़ा हुआ है, जो मरीज की कॉल सीधे विशेषज्ञ से जोड़ देगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉक्टरी सलाह ली जा सकती है। मरीज 24 घंटे कंट्रोल रूम के 9415007710 पर भी कॉल कर सकते हैं।