Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exams : परिषदीय विद्यालयों की आज से पहली सत्रीय परीक्षा शुरू, परीक्षा का आधार जुलाई तक का पाठ्यक्रम

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:27 PM (IST)

    UP Basic Education Department Schools Sessional Exam सभी जगह पर परीक्षा पूरी होने के बाद विद्यालयों में एक विशेष दिवस तय किया जाएगा जिस दिन अभिभावकों को बुलाकर बच्चों की प्रगति से अवगत कराया जाएगा। शिक्षक न केवल परिणाम साझा करेंगे बल्कि कमजोर छात्रों पर विशेष चर्चा भी करेंगे।

    Hero Image
    परिषदीय विद्यालयों की आज से पहली सत्रीय परीक्षा शुरू

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों की पहली सत्रीय परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। इसमें करीब डेढ़ लाख से अधिक बच्चे प्रतिभाग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भर में यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक की देखरेख में कराई जा रही है। प्रश्नपत्र प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी ने तैयार कराए हैं। परीक्षा का आधार जुलाई तक का पाठ्यक्रम है। बच्चों की कापियों का मूल्यांकन संबंधित विषय अध्यापक या कक्षा अध्यापक करेंगे।

    परीक्षा पूरी होने के बाद विद्यालयों में एक विशेष दिवस तय किया जाएगा, जिस दिन अभिभावकों को बुलाकर बच्चों की प्रगति से अवगत कराया जाएगा। शिक्षक न केवल परिणाम साझा करेंगे बल्कि कमजोर छात्रों पर विशेष चर्चा भी करेंगे, ताकि उन्हें अतिरिक्त अभ्यास के जरिये अपेक्षित अधिगम स्तर तक पहुंचाया जा सके।

    परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। खर्च का वहन कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। परीक्षा संबंधी अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे।