Brij Bhushan Sharan Singh : योगी आदित्यनाथ की शरण में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, तीन वर्ष बाद हुई मुलाकात
Brij Bhushan Sharan Singh met CM Yogi Adityanath पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे थे। दोनों की यह मुलाकात तीन वर्ष बाद हुई है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बाहर आए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं तो मुलाकात तो होनी ही चाहिए।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : देवीपाटन मंडल के कद्दावर नेता और कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर भेंट की। बृजभूषण शरण सिंह और योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात करीब तीन वर्ष बाद हुई है, हालांकि भारतीय कुश्ती महासंघ पूर्व अध्यक्ष के बृजभूषण के दोनों पुत्र मुख्यमंत्री से भेंट करते रहते हैं।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे थे। दोनों की यह मुलाकात तीन वर्ष बाद हुई है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बाहर आए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं तो मुलाकात तो होनी ही चाहिए। सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण सिंह सीएम योगी आदित्यनाथसे अपने रिश्ते ठीक करना चाहते हैं। आज की मुलाकात के पीछे यही वजह बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री आवास पर बृजभूषण शरण सिंह का लंबे अर्से बाद यह पहला दौरा था। बृजभूषण शरण सिंह को यूपी की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधी खेमे में देखा जाता रहा है, लेकिन दोनों की इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उनके बीच की सियासी दूरी खत्म हो सकती है। वहीं लोगों का ये भी मानना है कि दोनों की इस मुलाकात के बाद यूपी की राजनीति में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भाजपा संगठनात्मक पुनर्गठन की तैयारी में है और बृजभूषण सिंह की सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में है।
बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ महीनों से लगातार उत्तर प्रदेश सरकार की कुछ नीतियों का विरोध करते रहे हैं। कभी उन्होंने बुलडोजर नीति पर सवाल उठाया तो कभी अफसरशाही पर लगाम लगाने की बात की। हाल ही में कई इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि अधिकारी जनतिनिधियों की बातें नहीं सुनते हैं और अपने मन से काम करते हैं। बृजभूषण सिंह के यह सभी बयान अप्रत्यक्ष से योगी आदिनाथ पर हमले के रूप में देखे जाते रहे हैं, लेकिन अब बृजभूषण ने योगी आदिनाथ से मुलाकात कर कयासों पर विराम लगाया है। माना जा रहा है यह मुलाकात दोनों के बीच राजनीतिक कटुता को खत्म करेगी।
पूर्वांचल की राजनीति के कद्दावर चेहरे और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर घंटो बातचीत हुई है। दोनों की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, लेकिन लेकिन सियासी गलियारों में इसे एक बड़े राजनीतिक डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। यह मुलाकात दोनों के बीच कई वर्ष से बंद संवाद को फिर जारी कर सकती है। साथ ही इसके बड़े सियासी मायने भी हैं। पूर्वांचल में बृजभूषण का अपना एक मजबूत जनाधार है और उनकी योगी आदित्यनाथ से यह मुलाकात आगामी चुनावों और राजनीतिक रणनीतियों पर भी असर डाल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।