Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric Vehicle रखने वालों के लिए खुशखबरी, इस महीने तक यूपी में बिछ जाएगा चार्जिंग स्टेशनों का जाल

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:51 AM (IST)

    Electric Vehicle उत्तर प्रदेश में ईवी चार्जिंग स्टेशनों का जाल अगस्त तक बिछ जाएगा। कुल 26 साइटों पर 180 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। इससे प्रदेश में ईवी वाहनों के विक्रय की गति और तेज होगी। यूपीडा की ओर से तय साइटों पर चार्जिंग स्टेशनों को बनाए जा रहे हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आठ-आठ लोकेशन तय की गई हैं।

    Hero Image
    यूपी में अगस्त तक बिछ जाएगा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का जाल

    महेन्द्र पाण्डेय, लखनऊ। आप इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) से लखनऊ से गाजियाबाद-दिल्ली जा रहे हैं। मेरठ से प्रयागराज, वाराणसी होकर बलिया या आगरा से इटावा लखनऊ होकर बलिया। या फिर इटावा, जालौन, हमीरपुर होकर बांदा-चित्रकूट। अब इन सब जिलों में चार्जिंग की चिंता नहीं करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में ईवी चार्जिंग स्टेशनों का जाल अगस्त तक बिछ जाएगा। कुल 26 साइटों पर 180 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। इससे प्रदेश में ईवी वाहनों के विक्रय की गति और तेज होगी।

    अदाणी समूह लगाएगा चार्जिंग स्टेशन

    अदाणी समूह ने ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी के अंतर्गत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई है। कंपनी के प्रतिनिधि यश बत्रा ने बताया कि अदाणी समूह उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की ओर से निकाली गई निविदा के आधार पर चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछा रहा है।

    यहां मिलेगी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा

    यूपीडा की ओर से तय साइटों पर चार्जिंग स्टेशनों को बनाए जा रहे हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आठ-आठ लोकेशन तय की गई हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भी दो लोकेशन चयनित हैं। बत्रा ने बताया कि अप्रैल तक काफी काम पूरा हो जाएगा। हालांकि चार्जिंग की सुविधा अगस्त से मिलेगी।

    इन एक्सप्रेस वे पर मिलेगी सुविधा

    बाइक से लेकर बस तक की चार्जिंग सुविधा इन चार्जिंग स्टेशनों पर बाइक, स्कूटर से लेकर कार और बस तक की चार्जिंग का प्रबंध किया जाएगा। दोपहिया वाहनों के लिए 3.4 किलोवाट व चार पहिया और इससे भारी वाहनों के लिए 240 किलोवाट के चार्जर लगाए जाएंगे।

    ऐसे होंगे चार्जिंग प्वाइंट

    • पांच साइट, 20 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में
    • नौ साइट, 40 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट गोरखपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में
    • 18 साइट, 50 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट कानपुर नगर निगम क्षेत्र में
    • 10 साइट, 30 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट झांसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में
    • 10 साइट, 50 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट आगरा विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अन्य राज्यों में 330 प्वाइंट
    • 19 साइट, 60 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट अमृतसर में
    • 24 साइट, 100 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट वड़ोदरा नगर निगम क्षेत्र में
    • 57 साइट, 170 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट पश्चिम बंगाल इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के।

    यह भी पढ़ें: 'यूपी में बना है व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल', GBC 4.0 में PM मोदी; कहा- भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी के रूप में देख रही दुनिया