Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Errol Musk : एलन मस्क के पिता प्रसिद्ध उद्योगपति Errol Musk पहुंचे रामनगरी, किया रामलला का दर्शन

    Errol Musk Father of Elon Musk in Ayodhya एक्स के सीइओ एवं अमेरिकी बिजनेस टाइकून एलन मस्क के पिता इरोल मस्क बुधवार दोपहर को विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सीधा राम जन्मभूमि परिसर का रुख किया। वहां पर 15 अन्य अतिथियों के साथ रामलला का दर्शन किया।

    By Rama Sharan Awasthi Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    इरोल मस्क बुधवार दोपहर को विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे

    जागरण संवाददाता, अयोध्या : इंटरनेट मीडिया के सशक्त माध्यम एक्स के सीइओ एवं अमेरिकी बिजनेस टाइकून एलन मस्क के पिता इरोल मस्क बुधवार दोपहर को विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सीधा राम जन्मभूमि परिसर का रुख किया। वहां पर 15 अन्य अतिथियों के साथ रामलला का दर्शन किया। हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद अयोध्या एयरपोर्ट से प्राइवेट विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एरोल मस्क ने मीडिया के सामने शुद्ध भारतीय अंदाज में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। हनुमानगढ़ी के महंत हेमंत दास की मौजूदगी में उन्होंने जय श्री राम का भी उद्घोष किया। जय श्री राम के उद्घोष से एयरपोर्ट गूंजता रहा। नवनिर्मित भव्य राम मंदिर और श्रीराम के प्रिय-प्रधान दूत की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद वह पत्रकारों से रामनगरी से जुड़ा अनुभव साझा कर रहे थे। राम मंदिर, हनुमानगढ़ी सहित अयोध्या के विभिन्न हिस्सों को न केवल आश्चर्यजनक, अद्भुत और प्रेरक, अपितु भारतीयों को उदार और मिलने योग्य कहा।

    एरल ने बताया कि मेरे देश में बहुत सारे इंडियन हैं और इसलिए मुझे भारतीयों को जानने का अवसर मिलता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भागीदारी भारत के प्रति बढ़ती वैश्विक रुचि को उजागर करती है और यह आकर्षण न केवल इकोनामिक और टेक्नोलाजिकल पावर के रूप में है, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के रूप में भी है, जो गहरी आध्यात्मिक परंपराओं में डूबा है।

    इस अवसर पर उनकी पुत्री एलेक्जेंड्रा मस्क तथा सर्वोटेक के एमडी रमन भाटिया सहित 15 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल उनके साथ था। एलेक्जेंड्रा ने भी यहां की संस्कृति एवं अध्यात्म को प्रशंसित किया। एरल एक से छह जून तक भारत यात्रा पर हैं। उनकी भारत यात्रा ग्रीन टेक्नोलाजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित है। रमन भाटिया ने भी अयोध्या के अनुभव को विनम्र और आध्यात्मिक बताया।

    उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार भी ज्ञापित किया, जिन्होंने एरल को स्टेट गेस्ट का सम्मान दिया। भारत में निवेश योजना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि निवेश के संबंध में ही मेरा यह भ्रमण है। भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है मैं इसका सम्मान करता हूं।

    भारत के लोग बहुत दयालु और अच्छे

    हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस देश के लोगों को प्रेरणा देने वाले स्थल को देखने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। भारत एक बहुत ही बेहतरीन देश है। लोगों को यहां आकर इसको देखना चाहिए। मेरे देश में भी बहुत भारतीय रहते हैं। ऐसे में मैं भारतीय संस्कृति से परिचित हूं और उसकी प्रेरणा से मैं यहां पहुंचा हूं। यहां के लोग बहुत ही दयालु और अच्छे हैं। व्यावसायिक योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में व्यवसाय को लेकर उनकी योजनाएं हैं और उसके लिए वह धीरे-धीरे तैयारी कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि दो अच्छे नेताओं की वजह से दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे होने जा रहे हैं। स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क के पिता एरोल मस्क राम जन्मभूमि परिसर में करीब एक घंटा रहने के बाद राम बजरंगबली की प्रधान पीठ हनुमानगढ़ी पहुंचे। इरोल बहुराष्ट्रीय कंपनी सर्वोटेक पावर लि. से जुड़े हैं। वह कंपनी के ग्लोबल एडवाइजर हैं।

    तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष महंत श्री गिरि ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में देश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का आगमन हुआ। इसके अलावा देशी-विदेशी राजनयिक और वहां की सरकारों के प्रभावशाली नेताओं का भी आगमन हुआ। अब राजा राम की प्रतिष्ठा हो रही है तो दुनिया के सबसे अमीर अमेरिकी उद्योग पति एलन मस्क के पिता एरोन मस्क भी बुधवार को अयोध्या पहुंचे हैं। सब लक्ष्मी पति विष्णु के अवतारी भगवान राम की ही, कृपा है।

    सहृदयी, श्रद्धालु हैं एरल : संजयदास

    संतों ने एरल का स्वागत किया। हनुमानगढ़ी में शीर्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी एवं संकटमोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजयदास तथा पुजारी हेमंतदास ने उनका स्वागत किया। महंत संजयदास ने उन्हें सहृदयी और श्रद्धालु बताया। उन्होंने हनुमानजी का दर्शन कराने के बाद एरल को हनुमानजी की मूर्ति भेंट की। हनुमानगढ़ी में पूजा रत प्रधान पुजारी रमेशदास, बृजेशदास आदि ने भी लड्डू-माला भेंट कर स्वागत किया।

    दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार अमेरिकी अरबपति, टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी यानी एलन मस्क की बहन एलेक्जेंड्रा भी अयोध्या पहुंची । प्राइवेट विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे एरोल मस्क का हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया। रामलला के दर्शन से पहले राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।