Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आर्थिक अपराधियों की संपत्तियां जब्त कराएगा EOW, 40 दिन में 14 आरोपित किए गए गिरफ्तार

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:40 PM (IST)

    लखनऊ में आर्थिक अपराधों पर लगाम कसने के लिए ईओडब्ल्यू ने कमर कस ली है। आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी है और जांच में तेजी लाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पिछले 40 दिनों में 14 गिरफ्तारियां हुई हैं। जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा ताकि लोगों को ठगी से बचाया जा सके।

    Hero Image
    ब्यूरो : आर्थिक अपराधियों की संपत्तियां जब्त कराएगा ईओडब्ल्यू

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आर्थिक अपराध के बड़े मामलों को सूचीबद्ध कराकर अब आरोपितों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई भी होगी। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने विवेचना से लेकर अभियोजन में तेजी लाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर उनकी निगरानी शुरू की गई है। डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत के अनुसार अभियान के तहत बीते 40 दिनों में अलग-अलग मामलों में 14 आरोपितों की गिरफ्तारी कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईओडब्ल्यू ने प्रभावी विवेचनाओं के लिए हर सेक्टर पर एक-एक व मुख्यालय स्तर पर दो टीमें गठित की हैं। ऐसे ही अभियोजन में गति लाने के लिए भी फास्ट ट्रैक टीमें बनाई गई हैं, जिनकी मुख्यालय से मानीटरिंग होगी। हर माह श्रेष्ठ विवेचक व श्रेष्ठ सेक्टर का चयन कर पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं लचर काम करने वालों को चिन्हित कर दंडित भी किया जाएगा।

    डीजी का कहना है कि पहली बार आर्थिक अपराध के बड़े मामलों को सूचीबद्ध कराकर उन्हें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 के तहत आरोपितों की संपत्तियां जब्त कराने की कार्रवाई शुरू किए जाने की तैयारी है। संगठित आर्थिक अपराध करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। जब्त संपत्तियों को पीड़ितों को वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा। विवेचना में गति लाने के लिए उनकी मासिक समीक्षा का निर्देश भी दिया गया है। इसके अलावा लोगों को विभिन्न आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने वाली कंपनियों से सावधान किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।