Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EOW Trapped : निवेशकों से 49 हजार करोड़ की ठगी का आरोपित गुरनाम सिंह पंजाब से गिरफ्तार

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    Largest Financial Scam of India गुरनाम सिंह को पहले सीबीआई ने पोंजी स्कीम के माध्यम से देश के सबसे बड़े आर्थिक अपराध में दिल्ली में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में वह जमानत पर बाहर आ गया था। ईओडब्ल्यू ने निवेशकों की ओर से जालौन में दर्ज कराए गए मुकदमे में अब उसकी गिरफ्तारी की है।

    Hero Image
    पीएसीएल के मालिक गुरनाम सिंह और प्रेमप्रकाश सिंह

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था सुधारने के साथ अब आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निवेशकों को लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर उत्तर प्रदेश में 49 हजार करोड़ रुपये की ठगी के सरगना को गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्ल्यू ने देश के सबसे बड़े घोटाले पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के मालिक गुरनाम सिंह को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईओडब्ल्यू की डीजी नीरा रावत ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है, जिसने करीब पांच करोड़ लोगों को प्रभावित किया है। डीजी रावत ने बताया कि गुरनाम सिंह की गिरफ्तारी जालौन में दर्ज एक मुकदमे के आधार पर की गई है। इस मामले में सीबीआई पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    गुरनाम सिंह को पहले सीबीआई ने पोंजी स्कीम के माध्यम से देश के सबसे बड़े आर्थिक अपराध में दिल्ली में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में वह जमानत पर बाहर आ गया था। ईओडब्ल्यू ने निवेशकों की ओर से जालौन में दर्ज कराए गए मुकदमे में अब उसकी गिरफ्तारी की है। पीएसीएल ने उत्तर प्रदेश समेत दस राज्यों में लगभग पांच करोड़ निवेशकों की रकम हड़पी थी। गुरनाम सिंह भी पीएसीएल के संचालकों में शामिल था।

    ईओडब्ल्यू को वर्ष 2018 से गुरनाम सिंह की तलाश थी। मामले में दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। पीएसीएल ने दस राज्यों में हजारों निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच देकर 49,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी। कंपनी ने इसके बाद सभी राज्यों में दफ्तर बंद कर दिए और संचालक फरार हो गए। यह गंभीर मामला संसद में भी उठा और सेबी ने भी निवेशकों को इसके प्रति आगाह किया था। सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस लोढ़ा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, जो इस घोटाले की जांच और निवेशकों को राशि वापसी की प्रक्रिया पर नजर रख रही है।

    यूपी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी ईओडब्ल्यू ने फरार आर्थिक अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। बीते 15 दिनों में 14 आर्थिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें गुरनाम सिंह के अलावा वी केयर कंपनी के प्रेमप्रकाश सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें 250 करोड़ रुपये के घोटाले में कोलकाता में उनके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया। प्रेमप्रकाश सिंह की कंपनी ने इंश्योरेंस पालिसी कराने का झांसा देकर निवेशकों के लगभग 250 करोड़ रुपये हड़पे। मामले में पुलिस पहले 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    डीजी नीरा रावत ने कहा कि संगठित आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक क्रैक टीम गठित की गई है। कोर्ट में सजा सुनिश्चित करने के लिए एक मॉनिटरिंग समिति बनाई गई है, और नए कानूनों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईओडब्ल्यू में रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट नीति लागू की जा रही है, जिसके तहत हर महीने सर्वश्रेष्ठ जांचकर्ता और सर्वश्रेष्ठ सेक्टर को पुरस्कृत किया जाएगा।

    आर्थिक अपराध की सूचना के लिए चैनल

    नीरा रावत ने जनता से अपील की कि आर्थिक अपराध से संबंधित सूचना निम्नलिखित माध्यमों से दी जा सकती है। मोबाइल नंबर: 9454458100, ईमेल: eowhq@nic.in, व्हाट्सएप चैनल: Economic Offences Wing (EOW) UP।