Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किसानों को समय से मिले खाद-बीज, कृषि मंत्री ने की रबी के इंतजामों की समीक्षा में दिए निर्देश

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 04:10 AM (IST)

    कृषि मंत्री ने रबी सीजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने और किसानों की शिकायतों का त्वरित निवारण करने के लिए कहा ताकि किसानों को बुवाई में कोई परेशानी न हो।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रबी सीजन में बेहतर उत्पादन पाने के लिए किसानों को खाद, बीज सहित सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि खाद वितरण को लेकर सजगता बरती जाए। कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर कार्रवाई की जाए। विभागीय योजनाओं के बजट का भी समय से उपयोग करने की हिदायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कृषि भवन में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि रबी सीजन के लिए 8,14,242 क्विंटल बीज का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इसमें से 3,47,951 क्विंटल बीज उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 43 प्रतिशत है। किसानों को अब तक 58,336 क्विंटल बीज वितरित किए जा चुके हैं।

    गेहूं की फसल के लिए 7.10 लाख क्विंटल के लक्ष्य के सापेक्ष 2.68 लाख कुंतल बीज उपलब्ध हैं। चना, मसूर, तोरिया और राई-सरसों की फसलों में बीज की उपलब्धता 79 से 83 प्रतिशत तक रही है।

    उर्वरक को लेकर बताया गया कि 26 अक्टूबर तक प्रदेश में 32.68 लाख टन उर्वरक प्राप्त हो चुका है, इसमें से 7.36 लाख टन की बिक्री की जा चुकी है। फिलहाल 25.32 लाख टन का स्टाक है, जो इस अवधि में पिछले साल के स्टाक से 1.13 लाख टन अधिक हैं। इसमें 4.56 लाख टन डीएपी, 11.98 लाख टन यूरिया, 4.82 लाख टन एनपीके, 2.98 लाख एसएसपी और 0.98 लाख टन एमओपी की उपलब्धता है।

    कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि अधिकारियों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि किसानों को सुविधा मिलने में एक दिन की देरी भी प्रदेश के कृषि उत्पादन और उत्पादकता में बहुत बड़ी कमी ला देता है। बैठक में डिलाइट के प्रतिनिधियों के साथ सीड पार्क और सीड पालिसी की भी समीक्षा की गई।

    इस दौरान प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, सचिव इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव ओपी वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, उप्र बीज निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, उप्र बीज प्रमाणीकरण के निदेशक टीपी चौधरी, निदेशक सांख्यिकी सुमिता सिंह आदि उपस्थित रहे।