Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अंग्रेजी शिक्षकों की लगेगी स्पेशल क्लास, 25 जनवरी तक जिला स्तर पर कराई जाएगी ट्रेनिंग

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 09:39 PM (IST)

    लखनऊ के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 और 10 में पढ़ाने वाले अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण विधियों से जोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में कक्षा 9 और 10 में पढ़ाने वाले अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण विधियों से जोड़ने के लिए समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तहत विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 25 जनवरी तक जिला स्तर पर कराया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा 9 और 10 के पाठ्यक्रम में शामिल रीडिंग, लिटरेचर और ग्रामर से जुड़े विषयों पर शिक्षकों की दक्षता को और मजबूत करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडेड स्कूलों के अंग्रेजी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का आयोजन 70 जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) स्तर पर किया जाएगा। जिन पांच जिलों अमेठी, कासगंज, शामली, संभल और गाजियाबाद में डायट स्थापित नहीं है, वहां प्रशिक्षण डायट सुलतानपुर, एटा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और हापुड़ में आयोजित होगा।