Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सिंचाई विभाग में अभियंताओं को मिली मनचाही तैनाती, डिजिटल प्रक्रिया से हुआ तबादला

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:09 PM (IST)

    लखनऊ में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के अभियंताओं का डिजिटल प्रक्रिया से तबादला किया गया। अभियंताओं को उनकी पसंद के अनुसार तैनाती दी गई। मंत्री ने अभियंताओं से पूरी दक्षता और निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया ताकि किसानों को समय पर पानी मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो। कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    सिंचाई विभाग में अभियंताओं को मिली मनचाही तैनाती

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सिंचाई विभाग में रविवार को अभियंताओं के सामने ही डिजिटल प्रक्रिया के तहत अभियंताओं को मनचाहे स्थानों पर तैनाती दी गई। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग (यांत्रिक) के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं की स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने कहा कि अभियंताओं को उनके ऐच्छिक विकल्प आमने-सामने बैठकर लिए गए और उनके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर स्थानांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। अब जल्द ही स्थानांतरण आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इनमें 19 अधिशासी अभियंता, 86 सहायक अभियंता तथा 244 अवर अभियंताओं को बुलाया गया और उन्हें अपने मनचाहे तैनाती स्थलों के विकल्प लिए गए।

    जलशक्ति मंत्री ने अभियंताओं से कहा कि वे अपने कार्यस्थलों पर पूरी दक्षता, प्रतिबद्धता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। सिंचाई विभाग का मूल उद्देश्य है किसानों के खेतों तक समय से पानी पहुंचाना और उनकी आय की वृद्धि में सहयोग देना। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई, अनियमितता या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    इस मौके पर जलशक्ति राज्य मंत्री राकेश निषाद, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश सचान, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) संदीप कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।