Move to Jagran APP

AKTU: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की निगरानी में घर बैठे हुई इंजीनियरिंग की परीक्षाएं, एकेटीयू बना नजीर

एकेटीयू ने आनलाइन माध्यम से शुरू हुई परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय के अलर्ट पर पहले से ही इंटरनेट व्यवस्था दुरुस्त कर ली थी जिसका फायदा रहा कि मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ा।

By Rafiya NazEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 03:12 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 07:39 PM (IST)
AKTU: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की निगरानी में घर बैठे हुई इंजीनियरिंग की परीक्षाएं, एकेटीयू बना नजीर
एकेटीयू में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से परीक्षा के दौरान हर पल की होती रही निगरानी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) सम सेमेस्टर (सत्र 2020-21) की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। आनलाइन माध्यम से शुरू हुई परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय के अलर्ट पर पहले से ही इंटरनेट व्यवस्था दुरुस्त कर ली थी, जिसका फायदा रहा कि मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ा। पहली बार इंजीनियरिंग की परीक्षाएं घर बैठे करा कर एकेटीयू ने औरों के सामने नजीर पेश की है।

prime article banner

एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए परीक्षा के दौरान जिस कक्ष में छात्र बैठकर परीक्षा देगा, उस कक्ष में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वॢजत रखा गया, क्योंकि एआइ तकनीक से परीक्षा की निगरानी कर रहे परीक्षक तक इस बात की जानकारी तुरंत पहुंच जा रही है कि कक्ष में कोई और भी है। परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थी को चेहरा कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे। प्रॉक्टर्ड परीक्षा होने के कारण परीक्षा के दौरान विद्यार्थी की हर पल की मॉनीटङ्क्षरग की जा रही है। नकल करते पाए जाने पर छात्र को परीक्षा दिए जाने से रोक दिया जाएगा। परीक्षार्थी यह भी सुनिश्चित कर लें जिस कमरे में बैठकर वह परीक्षा देंगे उसके आस पास की दीवार य मेज पर कुछ लिखा न हो और न ही कोई कापी य किताब हो। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

परीक्षा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने के हैं निर्देश

  • रफ काम के लिए सादा पेपर, पेन व पेंसिल आदि रख सकते हैं।
  • परीक्षा के दौरान हर परीक्षार्थी को सामान्य कपड़े पहनने होंगे।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देना होगा।
  • आनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न और समय 90 मिनट निर्धारित किया गया है।
  • प्रत्येक प्रश्नपत्र का सिर्फ एक ही उत्तर देना होगा।
  • परिक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले लागिन होना होगा।
  • परीक्षा में ऑनलाइन आब्जर्बर नियुक्त किये गये हैं, जो परीक्षा शुचिता पूर्ण सम्पन्न करवाने का काम करेंगे।
  • परीक्षा में सिर्फ नॉन प्रोग्रामेबल कलकुलेटर का ही प्रयोग किया जा सकता है।
  • यदि किसी छात्र के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो वह परीक्षा शुरू होने पहले इंटरनेट की सुविधा सुनिश्चित कर ले।
  • यदि कोई विद्यार्थी अनुचित माध्यम का प्रयोग करता है तो उसे यूएफएम की श्रेणी में डाल दिया जाएगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी व्यापक शाखा है जो मशीन को ऐसी दक्षता देती है, जिससे मशीन स्वयं सोचने समझने और निर्णय लेने मे सक्षम हो जाती हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता विकसित होने पर मशीन स्वयं समस्या की पहचान कर उसके हल के लिए सबसे सटीक उपाय को ढूंढ़ कर, समस्या का निदान करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.